जानिये Web Series क्या होती है और अच्छे वेब सीरीज कहा देख सकते है 

जानिये Web Series क्या होती है और अच्छे वेब सीरीज कहा देख सकते है

वेब सीरीज क्या होता है (What is Web Series)

वेबसीरीज़ सीरियल या वीडियो एपिसोड्स की एक श्रृंखला होती है। जिसे की इंटरनेट पर रिलीज़ किया जाता है। वेब सीरीज़ को देखने के लिए इंटरनेट की आवश्यकता होती है। 
 
वेब सीरीज़ नेटफ़्लिक्स, अमेज़न प्राइम, डिज़्नी हॉटस्टार  जैसे OTT प्लेटफार्म पर रिलीज़ की जाती है। वेब सीरीज के रिलीज़ होते ही लोग अपने अपने घरों पर OTT  प्लेटफार्म के माध्यम से आसानी से ऐड फ्री वेबसीरीज़  देख सकते है। 
 
वेब सीरीज़ में 10 से 12 या इससे भी ज्यादा एपिसोड्स होते है। 
 
वेब सीरीज़ दो या दो से ज्यादा सीजन में भी हो सकती है। 

वेब सीरीज़ कितने प्रकार की होती है (Types of web series)

वेब सीरीज़ कई प्रकार की होती है और यह अपने कंटेंट के लिए सबसे ज्यादा जानी जाती है।
 

  • सस्पेंस वेब सीरीज़ 
  • लिटरेरी – मोटिवेशनल वेब सीरीज़
  • कॉमेडी वेब सीरीज़
  • रोमांस वेब सीरीज़
  • एक्शन वेब सीरीज़
  • हॉरर वेब सीरीज़ 
  • थ्रिलर वेब सीरीज़
  • ड्रामा वेब सीरीज़
  • क्राइम वेब सीरीज़
  • वायलेंस वेब सीरीज़

फिल्म व् वेब सीरीज में अंतर (Difference between web series and movies)

  • एक फिल्म  तीन घंटे की होती है वही वेब सीरीज़ में एपिसोड्स होने के कारण यह तीन घंटे से अधिक की होती है। 
  • फिल्मो में कहानी अक्सर एक ही विषय के इर्द गिर्द घूमती है लेकिन वेब सीरीज में कहानी सभी किरदारों के इर्द गिर्द घूमती है। 
  • फिल्मो में बोल्ड कंटेंट बनाने की छूट नहीं होती है। जबकि वेब सीरीज़ में जरूरत के अनुसार बोल्ड कंटेंट डाला गया होता है। 
  • सीरियल देखने के लिए आपको प्रतिदिन कुछ देर TV के सामने बैठना होगा। प्रदितिदिन आप थोड़ा थोड़ा ही देख सकते है और आपको अगले दिन का इंतज़ार करना होगा। जबकि वेब सीरीज में ऐसा नहीं है आप एक ही दिन पूरी वेब  सीरीज देख सकते है। 
  • सीरियल में आपको बार बार ऐड देखने पड़ते है लेकिन वेब सीरीज में आपको ऐड नहीं देखने पड़ते है।  

कैसे देखे वेब सीरीज़ (How to watch web series)

  • आप किसी भी OTT प्लेटफार्म पर आसानी से वेब सीरीज़ देख सकते है। 
  • वेब सीरीज़ देखने के लिए सबसे पहले प्ले स्टोर से किसी भी OTT प्लेटफार्म का ऍप डाउनलोड करें।  जैसे की – नेटफ़्लिक्स , अमेज़न प्राइम , हॉटस्टार , वूट आदि। 
  • OTT  ऍप डाउनलोड करने बाद आपको उस OTT ऍप का सब्सक्रिप्शन लेना होगा। 
  • सब्सक्रिप्शन के बाद आप साइन अप करके अपना अकॉउंट बनाये। 
  • अब आपको जो भी वेब सीरीज़ देखनी है उसे सर्च बार में जा कर सर्च करे और देखे। 

इस प्रकार से आप OTT प्लेटफार्म के माध्यम से कोई भी वेब सीरीज़ आसानी से देख सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *