Water Parks in Agra- वाटरपार्क इन आगरा
गर्मी का समय हर किसी को इतना अच्छा नहीं लगता। बस आपका मन हर समय ठंडी आइस क्रीम खाने का और वाटर पार्क में जाने का करेगा। इसीलिए आज हम आपके लिए आगरा में मशहूर बेस्ट वाटर पार्क की लिस्ट लेकर आये है। यदि आपका मन किसी पानी वाली जगह में जाने का हो तो आप उसकी जानकारी यही से ले सकतें है।
1: Water planet water park, Agra- वाटर प्लेनेट वाटर पार्क
Water planet water park आगरा में स्थित बेहतरीन पार्क है। यहाँ आपके मनोरंजन के लिए बड़ी बड़ी वाटर स्लाइड्स मौजूद है। इस जगह आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ अच्छा समय बिता सकतें है।
Water planet water park के खुलने का समय -:
सुबह 10 am से लेकर 6 pm तक है।
Water planet water park की एंट्री फीस -:
एंट्री फीस 250rs प्रति व्यक्ति।
Water planet water park का एड्रेस -:
यह वाटर पार्क उन्नामद रोड, इटौरा, आगरा, उत्तर प्रदेश में मौजूद है।
2: Dolphin water park, Agra- डॉलफिन वाटर पार्क
Dolphin water park परिवार और बच्चो से साथ खेलने के लिए काफी अच्छा वाटर पार्क है। यहाँ पर आपको पानी वाले झूले देखने के लिए मिलेंगे। इस पार्क में खास कर बच्चो के लिए अलग से सेक्शन बनाया गया है ताकि वह भी अपने आप में अच्छे से मज़े कर सकें। इस पार्क में आपको रेस्टोरेंट भी मिल जाता है जो की काफी अच्छी बात है।
Dolphin water park के खुलने का समय -:
यह पार्क सुबह 11 am से लेकर शाम 7 pm तक खुला रहता है।
Dolphin water park की एंट्री फीस -:
पार्क की एंट्री फीस 450rs है और आपकों अलग से पार्किंग फीस 50rs भी देने पड़ सकतें है।
Dolphin water park का एड्रेस -:
यह वाटर पार्क NH-2, मथुरा रोड, लोहामंडी, रुनकता, आगरा, उत्तर प्रदेश में मौजूद है।
3: OM SAI WATER PARK, AGRA- ॐ साई वाटर पार्क
Om Sai Water Park दोस्तों के साथ एन्जॉयमेन्ट के लिए बेस्ट वाटर पार्क है। यहाँ पर आपको स्विमिंग पूल और वाटर स्लाइड्स देखने को मिलेंगी। पुरे दिनभर के एन्जॉयमेंट के लिए यह पार्क काफी अच्छा है। इसीलिए आप अपने दोस्तों के साथ यहाँ आने का विचार बना सकतें है।
Om Sai Water Park के खुलने का समय -:
इस पार्क के खुलने का समय सुबह 6 am से लेकर शाम 8 pm तक है।
Om Sai Water Park की एंट्री फीस -:
इस पार्क की एंट्री फीस 200rs प्रति व्यक्ति की है।
Om Sai Water Park का एड्रेस -:
यह पार्क नियर रेलवे लाइन, इटोरा, आगरा, उत्तर प्रदेश पर मौजूद है।
4: Rimjhim The Water Park,Agra- रिमझिम द वाटर पार्क
Rimjhim The Water Park बच्चो और यंगटर्स के लिए बहुत अमेजिंग वाटर पार्क है। यहाँ पर यंगस्टर्स अपने दोस्तों के साथ आना काफी पसंद करते है। यहाँ पर आपको एक बड़ा स्विमिंग पूल देखने को मिलता है जिसके साथ वाटर स्लाइड जुड़ा हुआ है। जो आपके मज़े को दुगना कर देता है।
पार्क के खुलने का समय -:
यह पार्क सुबह 7 am से लेकर शाम 9 pm तक खुला रहता है
पार्क की एंट्री फीस -:
इस पार्क की एंट्री फीस सिर्फ 100rs है।
पार्क का एड्रेस -:
यह पार्क ए-ब्लॉक, कालीचरण पहलवा मार्ग अंसल टाउन, बरोली अहीर, आगरा, उत्तर प्रदेश पर मौजूद है।