How to get business loan in India
यदि आप नया बिजनेस या नया स्टार्टअप या बिजनेस को बढ़ाने के लिए बैंक से बिजनेस लोन लेना चाहते हैं, तो हम आपको How to get business loan in India की पूरी प्रक्रिया बताएंगे जिससे कि आप आसानी से बिना किसी दिक्कत के business loan प्राप्त कर सके। किसी बैंक से बिजनेस लोन लेने के लिए आप दो तरीके से अप्लाई कर सकते हैं पहला आप ऑफलाइन तरीका चुने या दूसरा आप ऑनलाइन तरीका चुने।How to get business loan in India: offline method
Business loan offline apply के लिए सबसे पहले आप अपना विस्तृत स्टार्टअप या बिजनेस प्लान बनाएं। अब अपने नजदीकी बैंक शाखा में जाएं और आवेदन पत्र ले ले। इसके बाद आवेदन पत्र में अपनी पूरी जानकारी भरे और उसके साथ जरूरी दस्तावेज अटैच कर दे। अब आप बैंक के मैनेजर से अपने बिजनेस के बारे में बात करें और उसे अपना पूरा प्लान बताएं, अपना बिजनेस मॉडल बिजनेस की रिपोर्ट सब कुछ बैंक मैनेजर के सामने अच्छे से समझाएं। आप अपने नए बिजनेस या स्टार्टअप के लिए कितना लोन लेना चाहते हैं यह बात पहले ही तय कर ले और अपने क्रेडिट स्कोर के बारे में जानकारी जरूर ले। इतना होने के बाद बैंक आपके दिए हुए दस्तावेज और सब चीज की जानकारी लेने के बाद आपका फॉर्म वेरीफाई करेगा। आपका फॉर्म वेरीफाई होने के बाद आपके अकाउंट में राशि क्रेडिट हो जाएगी।How to get business loan in India: online method
Business loan online apply करने के लिए सबसे पहले आप अपने चुने हुए बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।इसके बाद आपको बिजनेस वाले विकल्प पर क्लिक करके अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।
रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको अपने बिजनेस या स्टार्टअप की जानकारी बतानी होगी।
इतना करने के कुछ समय बाद आपको बैंक की तरफ से फोन आएगा। जहां आपको लोन के लिए क्या डॉक्यूमेंट चाहिए क्या स्कीम है क्या ब्याज होगा जैसी जानकारी दी जाएगी।
इसके बाद आप सभी चीज को समझ कर बात करके लोन अप्लाई कर सकते हैं।
Business loan लेने के लिए योग्यता
सबसे पहले आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।लोन अप्लाई करने वाले व्यक्ति की उम्र 21 से 70 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
आवेदक का क्रेडिट स्कोर करीब 750 होना चाहिए।
आवेदक तक नया बिजनेस या नया स्टार्टअप शुरू कर रहा हो।
आवेदक का पुराना बिजनेस कम से कम 1 साल पुराना होना चाहिए।
Business loan important documents
Business loan apply के लिए आपके पास कुछ जरूरी business loan important documents होने चाहिएKYC के लिए आपके पास आधार कार्ड पैन कार्ड इलेक्ट्रिसिटी बिल, वोटर आईडी कार्ड पासपोर्ट जैसे डाक्यूमेंट्स होने चाहिए।
आपके पास पिछले 1 साल का बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट होना चाहिए।
आपके पास बिजनेस स्टार्टअप का प्लान और रिपोर्ट होना चाहिए।
इसके अलावा बैंक की तरफ से जो भी डॉक्यूमेंट आप से मांगे जाए वह भी होने चाहिए।
Business loan कौन कौन ले सकता है
जो इंसान अपना नया बिजनेस या नया स्टार्टअप शुरू करना चाहता हो।
जिसे अपने पुराने बिजनेस को आगे बढ़ाना हो।
पार्टनरशिप फॉर्म
उधामी या छोटे-मोटे दुकानदार
प्राइवेट कंपनियां
Business loan ke fayde
नया स्टार्टअप या नया बिजनेस शुरू करने के लिए अवसर।
अपने बिजनेस को बढ़ाने में बैंक की तरफ से सहायता मिल जाती है।
पैसों की जरूरत कम समय में पूरी हो जाती है।
बिजनेस के विकास में सही से ध्यान एकत्रित कर पाते हैं।
Business loan Interest rate
वैसे तो Business loan Interest rate 14 प्रतिशत से शुरू होता है, लेकिन हर बैंक का अलग-अलग Business loan Interest rate है इसलिए आप बैंक से संपर्क कर सकते हैं।
Business loan helpline number
यदि आपको How to get business loan in India लेने में किसी तरह की दिक्कत आ रही है, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है हम आपको business loan helpline number भी दे रहे हैं। ताकि आप कस्टमर केयर नंबर पर बात करके सरलता से लोन प्राप्त कर सकें।
Business loan helpline number – 1800 1234, 1800 425 3800