How to use Instagram for business ?

How to use Instagram for business ?

दोस्तों, Instagram एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जो अपने ढ़ेर सारे फीचर्स के कारण आज के समय में बहुत ही लोकप्रिय है। इसका इस्तेमाल केवल सोशल मीडिया चलाने के लिए नहीं बल्कि यह एक अच्छा व्यवसायिक मार्केटिंग टूल के रूप में भी देखा जा रहा है। इंस्टाग्राम के फीचर्स का इस्तेमाल कर आज बहुत सारे लोग इसको अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए उपयोग कर रहे हैं। यदि आपने अब तक Instagram se paise kaise kamaen के बारे में सुना ही है, कभी इस्तेमाल नहीं किया है तो आपको बता दें कि आज हम आपको 7 ways to use Instagram for business के बारे में बताने वाले हैं।

छोटे व्यवसाय करने वाले लोग अपने बिजनेस को विकसित करने के लिए Instagram पर अपना बिजनेस अकाउंट बनाकर अपने उत्पादों का लाइव वीडियो, ऑडियंस कनेक्शन, बिक्री, जुड़ाव और अपने बिजनेस की मार्केटिंग के लिए फोटो डालकर आसानी से बिजनेस कर रहे हैं।

How to use Instagram for business ?

Instagram से बिजनेस करने के लिए सबसे पहले आप इंस्टाग्राम में एक व्यक्तिगत अकाउंट बनाएं और उसे Instagram business account में बदल लें। इंस्टाग्राम में जब आप एक बिजनेस अकाउंट बनाते हैं, तो आपको एक स्ट्रांग बिजनेस फीचर्स प्राप्त होता है।

अगर आपके पास पहले से ही कोई Public Instagram अकाउंट है, तो अपनी व्यवसायिक प्रोफाइल बदल कर उसे अपने बिजनेस अकाउंट बना सकते हैं, तो आइए जानते हैं इंस्टाग्राम का उपयोग बिजनेस के लिए कैसे करें –

1. फोटो शेयरिंग के जरिए –

Instagram फेसबुक की तरह फोटो शेयरिंग का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म भी है, तो यहां पर आप अपने व्यवसाय से जुड़े तस्वीर को शेयर करते रहें।

2. इंस्टाग्राम में स्टोरी लगाकर –

इंस्टाग्राम की स्टोरी में अपने बिजनेस का फोटो को लगाएं, साथ ही अपने प्रोडक्ट की वीडियो बनाकर उसे लगा सकते हैं। इसके अलावा अपने Instagram स्टोरीज को आप हाईलाइट भी कर सकते हैं जिससे कि बाद में भी दर्शक उसे देख सकें।

3. लाइव वीडियो जारी करें –

इंस्टाग्राम में लाइव वीडियो जारी कर सकते हैं जिसमें अपने बिजनेस के उत्पादों को दर्शकों को दिखाएं, उसके खासियत के बारे में बताएं और दर्शकों द्वारा आने वाले प्रश्नों का उत्तर लाइव ही दें। लाइव वीडियो बनाकर उसमें कोई गाना सेट कर हैशटैग के साथ उसे पोस्ट करें, इससे काफी लोग आपके वीडियो को देखेंगे।

4. अपने फॉलोअर्स से जुड़े रहे –

बाकी सारे सोशल मीडिया की तरह Instagram में भी फॉलोवर्स के साथ बातचीत करने और जुड़े रहने की फीचर्स उपलब्ध है और यह सोशल मीडिया के लिए काफी महत्वपूर्ण भी माना जाता है। ऐसा करने से जब आप अपना कोई वीडियो पोस्ट करेंगे तो आप उन्हें टैग भी कर सकते हैं जिससे कि आपके पोस्टेड वीडियो को ज्यादा से ज्यादा लोग देखें।

5. हैशटैग लगाएं –

Hashtag , Instagram for business में बहुत इंपोर्टेंट रोल प्ले करता है।जब भी इंस्टाग्राम में वीडियो या किसी भी तरह का फोटो शेयर करें तो अच्छे-अच्छे हैशटैग लगाकर अपलोड करें, ध्यान रखें कि किसी भी वीडियो में आपको हैशटैग लगाना नहीं भूलना है इससे लाखों लोग आपके वीडियो को देखते हैं और लाइक भी करते हैं। Instagram में उपयोगकर्ता को अपनी जरूरत की सामग्री को ढूंढने में हैशटैग एक शानदार तरीका माना जा रहा है। हैशटैग बनाना बहुत ही आसान है, ये number या words को मिलाकर बनता है।

6. इंस्टाग्राम रील्स का उपयोग करें –

इसके जरिए आप रोमांचक और छोटी वीडियो बना कर अपने उत्पादों के बारे में ग्राहकों को बता सकते हैं कि यह प्रोडक्ट कैसे बनाया जाता है… उसका कैटलॉग, उसका प्राइस इत्यादि जिससे कि ग्राहकों को आपके प्रोडक्ट की जानकारी आसानी से मिल सकें।

7. विज्ञापन जारी करें –

Instagram पर अपने बिजनेस का विज्ञापन डाल सकते हैं या फिर आप कोई नया प्रोडक्ट बिजनेस के लिए लाए हैं तो उसका विज्ञापन दे सकते हैं।

हम उम्मीद करते हैं कि How to use Instagram for business ? के बारे में आपको पूरी जानकारी मिल गई होगी। यदि आप Instagram का इस्तेमाल कर बिजनेस करना चाहते हैं या उसे और आगे बढ़ाना चाहते हैं तो ये Instagram for businessटिप्स आपके लिए बेहद फायदेमंद होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *