Netflix Meaning in Hindi- Netflix Kya Hai in Hindi? 

Netflix Meaning in Hindi- Netflix Kya Hai in Hindi?

Netflix Kya Hai and Netflix Meaning in Hindi

नेटफ़्लिक्स के बारे में तो हम सभी जानते है। जो लोग नेटफ़्लिक्स के बारे में नहीं जानते है उनके लिए हम बता दें की नेटफ़्लिक्स एक ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग ऍप है।  
नेटफ़्लिक्स के जरिये मोबाइल, TV, लैपटॉप, आदि किसी पर भी इंटरनेट कनेक्शन के द्वारा किसी भी TV शो, मूवी या सीरीज को कही भी देख सकते है। 
नेटफ़्लिक्स पर सभी शो आपको पूरी तरह से ऐड फ्री देखने के लिए मिलेंगे। नेटफ़्लिक्स का डाटा बेस इतना बड़ा है की यहाँ आपको वाइड वैरायटी के शो देखने के लिए मिलेंगे। 
 
आज की दौड़ती भागती ज़िंदगी में जहाँ हमारे पास इतना समय नहीं है की हम अपने मनोरंजन के लिए कुछ समय TV के सामने बैठ सके। वहां नेटफ़्लिक्स मनोरंजन का एक बहुत अच्छा साधन है। हम कभी भी अपने फ्री टाइम में या ट्रेवल करते वक़्त नेटफ़्लिक्स के जरिये अपने पसंदीदा शो देख सकते है। 

नेटफ़्लिक्स पर शो देखने के फायदे (Benefits of Using Netflix)

  • नेटफ़्लिक्स पर उपलब्ध सभी शो कई भाषाओं में होते है। आप अपनी भाषा की पसंद के अनुसार अपना शो , मूवी या सीरीज़ देख सकते है।
  • नेटफ़्लिक्स पर फर्स्ट टाइम यूजर के लिए 30 दिनों का फ्री ट्रायल होता है। 30 दिनों के बाद आप अपनी आवश्यकता अनुसार सब्सक्रिप्शन प्लान लें सकते है।
  • नेटफ़्लिक्स पर आप कोई भी शो कभी भी और किसी भी टाइम देख सकते है। यहाँ कोई टाइम लिमिट नहीं होती है।
  • नेटफ़्लिक्स पूरी तरह से लीगल , सेफ और सिक्योर है। यहाँ दिखाया जाने वाला कंटेंट पूरी तरह से लीगल होता है। साथ ही साथ यहाँ आपका डाटा भी पूरी तरह सेफ रहता है।
  • यहाँ भारतीय तथा विदेशी सभी प्रकार के शो , फिल्म और सीरीज देख सकते है।
  • नेटफ़्लिक्स के सभी कार्यक्रम HD और ULTRA HD में उपलब्ध होते है।
  • आप नेटफ़्लिक्स के एक सब्सक्रिप्शन के द्वारा 2 या दो से अधिक डिस्प्ले पर प्रोग्राम देख सकते है।

कैसे देखे नेटफ़्लिक्स पर शो (How to Use Netflix)

  • नेटफ़्लिक्स पर कोई भी शो देखने के लिए सबसे पहले प्ले स्टोर या ऍप स्टोर से नेटफ़्लिक्स ऍप डाउनलोड करे।
  • ऍप डाउनलोड करने के बाद Signup करे और अपना अकाउंट बनाये।
  • अकाउंट बनाने के बाद अपना Subscription plan चुने।
  • Account बनाने के बाद आपके सामने होम पेज खुलेगा वहां आपको TV शो , मूवीज , रिसेंटली एडेड , योर लिस्ट केटेगरी दिखाई देगी।
  • अपनी पसंद की केटेगरी चुने और शो देखे।
  • इसके अलावा आप सर्च बार में सर्च कर के भी अपना शो देख सकते है।

Netflix plan

नेटफ़्लिक्स एक माह प्लान (Netflix Subscription plan in India)

Plan Name

Price (रु)

Validity

मोबाइलप्लान

149

एकमाह

बेसिकप्लान

199

एकमाह

स्टैण्डर्डप्लान

499

एकमाह

प्रीमियमप्लान

649

एकमाह

इस प्रकार आप जरुरत के अनुसार अपना प्लान चुन कर नेटफ़्लिक्स पर शो देख सकते है।

Netflix plan

Netflix Plans Details

नेटफ्लिक्स ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए कई तरह के बेहतरीन प्लान देता है। आपके द्वारा चुनी गई प्लान के अनुसार वीडियो की गुणवत्ता और Screen Count निर्धारित होती है जिस पर आप एक ही समय में नेटफ्लिक्स देख सकते हैं।
 
नेटफ्लिक्स के सभी योजनाओं के साथ, आप असीमित टीवी शो और फिल्में देख सकते हैं और मोबाइल गेम खेल सकते हैं।

इस ब्लॉग में हमने नेटफ्लिक्स के बारे में बताया जो के एक OTT platform है जिसका मतलब है over the top और हमने नेटफ्लिक्स से सम्बंधित प्रश्नो के उत्तर दिए जैसे की Netflix Meaning in hindi, Netflix Kya Hai in hindi, netflix kaise use kare, Netflix Subscription plan in India, इत्यादि। हम आशा करते है की आपको यह ब्लॉग पसंद आया होगा। कृपया इसे अपने परिवार और दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *