हम सभी को गाने सुनने का शौक होता है। इसलिए मार्किट में जरुरत के अनुसार कई सारे ऑनलाइन ऍप है जिनसे की आप ऑनलाइन म्यूजिक सुन सकते है। इस आर्टिकल में हम आपको Spotify app से जुडी सभी जानकारिया उपलब्ध करायेगे जैसे की What is Spotify, Spotify meaning, How to download Spotify, How to create account on Spotify, Spotify subscription plan, What is Spotify Premium Apk, How To Install & Use Spotify Mod Apk हम उम्मीद करते है की आपको ये आर्टिकल पसंद आएगा तो चलिए जानते है-
What is Spotify?
स्पॉटीफाई भी एक ऑनलाइन म्यूजिक ऍप है। यहाँ आप विभिन्न प्रकार के गाने सुन सकते है।
स्पॉटीफाई की शुरुआत सबसे पहले अमेरिका में हुई थी। कुछ समय पहले स्पॉटीफी को भारत में भी लांच कर दिया गया है। वर्तमान समय में स्पॉटीफाई की लोकप्रियता भारत में बहुत अधिक है।
स्पॉटीफाई पर आप दुनिया भर के गाने एक ही क्लिक पर सुन सकते है। साथ ही साथ आप यहाँ कई भाषाओ के गाने सुन सकते है जैसे की – इंग्लिश , हिंदी , तमिल , तेलगु , पंजाबी आदि।
स्पॉटीफाई का सब्सक्रिप्शन आप पेड और फ्री दोनों तरह से ले सकते है। स्पॉटीफाई के फ्री सब्सक्रिप्शन में भी आपको बहुत सारे गाने सुनने के लिए मिलेंगे। यदि आप स्पॉटीफाई का पेड सब्सक्रिप्शन लेते है तो इस में आपको ऐड फ्री गाने सुनने के लिए मिलेंगे साथ ही साथ हाई साउंड क्वालिटी भी मिलेगी।
What is Spotify meaning in Hindi?
Spotify शब्द दो शब्दों को मिलाकर बनाया गया है “spot” और “identify” दोनों का मतलब होता है कुछ देखना या खोजना – और आप जब Spotify को यूज़ करेंगे ये बाते बिलकुल स्पस्ट हो जायेगी क्योकि उसमे सर्च करने के बेहतरीन फीचर मौजद है।
स्पॉटीफाई पर उपलब्ध फीचर्स (Spotify features)
- बहुत कम इंटरनेट कनेक्टिविटी पर भी यह ऍप आसानी से काम करता है।
- स्पॉटीफाई पर उपलब्ध सांग्स को आप 320 Kbps की स्पीड से सुन सकते है।
- यहाँ सांग डाउनलोड कर सकते है जिसे की आप बिना इंटरनेट कनेक्शन के भी सुन सकते है।
- स्पॉटीफाई के होमपेज पर आप सर्च बार का उपयोग कर के अपनी पसंद का गाना सुन सकते है।
- यदि आपको अपने गाने हाईड करने है जिससे की कोई आपके गाने न सुन सके तो आप प्राइवेट सेशन सेटिंग का उपयोग कर सकते है।
स्पॉटीफाई डाउनलोड कैसे करे (How to download Spotify)
- स्पॉटीफाई डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले प्ले स्टोर पर जाए।
- सर्च बार में स्पॉटीफाई टाइप करे।
- स्पॉटीफाई ऍप स्क्रीन पर शो होने के बाद डाउनलोड करे।
स्पॉटीफाई ऍप डाउनलोड के बाद लॉगिन आईडी बना कर अपना अकाउंट लॉगिन करे।
स्पॉटीफाई पर अकाउंट कैसे बनाये (How to create account on Spotify)
स्पॉटीफाई पर आप तीन तरह से लॉगिन कर सकते है –
-
- फ्री अकॉउंट के लिए साइन अप फ्री पर क्लिक करे।
- फेसबुक के जरिये अकाउंट बना सकते है।
- जीमेल के जरिये भी आप अपना अकाउंट बना सकते है।
स्पॉटीफाई सब्सक्रिप्शन प्लान (Spotify India subscription plan)
PLAN |
PRICE |
स्पॉटीफाई एक दिन के प्लान के लिए |
12 Rs |
स्पॉटीफाई एक हफ्ते के प्लान के लिए |
39Rs |
स्पॉटीफाई एक महीने के प्लान के लिए |
129Rs |
स्पॉटीफाई छह महीने के प्लान के लिए |
719Rs |
स्पॉटीफाई एक साल के प्लान के लिए |
1189RS |
इस तरह से आप स्पॉटीफाई का प्लान चुन सकते है।
Spotify Premium Apk क्या है?
Spotify Premium Apk, Spotify के आधिकारिक Android App का एक नया संस्करण है। Spotify प्रीमियम एपीके के साथ, आप सभी Spotify प्रीमियम सुविधाओं को बिना कोई पैसा खर्च किये उपयोग कर सकते है और दुनिया भर के लाखो बेहतरीन गानो और पॉडकास्ट को adfree सुन सकते है।
- अपने फेवरिट गाने और पॉडकास्ट सुनें
- नए संगीत, एल्बम और पॉडकास्ट खोजें
- अपना फेवरिट गीत, एक्टर या पॉडकास्ट खोजें
- केवल अपने लिए बनाई गई playlist का आनंद लें
- अपनी प्लेलिस्ट बनाएं और share करें
अपने फ़ोन में फ्री में गाने सुने। आप इसका इस्तेमाल दुनिया के किसी भी कोने से गाने सुनने, म्यूजिक, प्लेलिस्ट और पॉडकास्ट के लिए कर सकते है।
Spotify Premium APK की विशेषताएं
जैसा की हमने ऊपर ज़िक्र किया Spotify Premium Apk आपको स्पोटिफी के सभी फीचर को फ्री में यूज़ करने के लिए एक्सेस देता है। इसकी कुछ प्रमुख विशेषताए निम्नलिखित है –
- कोई विज्ञापन नहीं
हम सभी लोग जब किसी app का इस्तेमाल करते है या गाने सुनते तो बीच-बीच में विज्ञापन का आना पसंद नहीं करते है। इसलिए APK mod spotify का सबसे अच्छा फीचर है। मतलब आपको गाने या पॉडकास्ट को सुनते समय बीच में कोई ads नहीं आएगा।
- असीमित इस्तेमाल करिये सारे फीचर
जैसा कि हम जानते हैं कि Spotify फ्री एपीके हमें प्रति घंटे केवल छह गाने skip करने की अनुमति देता है, यह बहुत ही कम है। इसलिए APK mod में इस सीमा को हटा दिया गया है जिसका मतलब है कि आपको इस Spotify प्रीमियम मॉड एपीके में असीमित shuffles और स्किप करने को मिलता है।
- गाने को ऑफलाइन डाउनलोड नही कर सकते है
इस मोड की सबसे ख़राब बात यह है की आप गाने ऑफलाइन डाउनलोड नहीं कर सकते है लेकिन आपको ऑनलाइन इसके भी समाधान मिल जायेगे।
- Phone को रिबूट करने की जरुरत नहीं
इसको install करने के बाद आपको अपने फ़ोन को रिबूट करने की जरुरत नहीं है और न ही किसी 3rd पार्टी app की जरुरत है इसको install करने के लिए।
Spotify मॉड एप को कैसे इंस्टॉल और इस्तेमाल करें (
How To Install & Use Spotify Mod Apk )
Spotify प्रीमियम मॉड एप को इंस्टॉल और कॉन्फ़िगर करना एक आसान प्रक्रिया है जिसे कोई भी बिना किसी तकनीकी ज्ञान के आसानी से कर सकता है। इसके लिए इसके official website पर जाकर निम्नलिखित स्टेप को अपनाये-
Step 1: सबसे पहले, “GO TO DOWNLOAD PAGE” बटन पर क्लिक करें, फिर “START DOWNLOAD!” बटन पर क्लिक करें। अब आपकी डाउनलोडिंग चंद सेकंड में शुरू हो जाएगी। डाउनलोड समाप्त होने के बाद, डाउनलोड की गई एपीके फ़ाइल खोलें।
Step 2: अब “SETTINGS” विकल्प पर क्लिक करें और “Allow from this source” को turn on करें, फिर वापस जाएं और “INSTALL” पर क्लिक करें अब आपकी installation शुरू हो जाएगी।
- यह विकल्प केवल तभी दिखाई देता है जब आप पहली बार ऐप इंस्टॉल कर रहे हों, इसलिए यदि यह आपके फोन पर दिखाई नहीं देता है, तो आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं है।
- अगर आपने पहले से spotify डाउनलोड किया है तो उसे uninstall करने के बाद इसको install करे।
Step 3: installation समाप्त होने के बाद, ऐप खोलें और “Email” बटन पर क्लिक करें, अब “SIGN UP FREE” विकल्प चुनें, फिर अपना ईमेल, पासवर्ड, जन्म तिथि, जेंडर और नाम भरें और फिर “Create” बटन को क्लिक करे।
Step 4: अब आप जिस भाषा में सुनना चाहते है उसका चुनाव करे और “NEXT” बटन पर क्लिक करें। अब बिना किसी रुकावट के अपने पसंदीदा गाने को सुने और एन्जॉय करे।