80’s की 10 सबसे खूबसूरत और कामयाब अभिनेत्रियों के बारे में जाने 

80's की 10 सबसे खूबसूरत और कामयाब अभिनेत्रियों के बारे में जाने

80 के दशक में ऐसी कई अभिनेत्री हुई है। जिन्होंने अपने अभिनय के जरिए बेशुमार नाम और शोहरत कमाई है। इन्होंने बॉलीवुड में बड़ी तादात में सफल फिल्में की है। यही वजह है कि इन अभिनेत्रियों को लोग भी काफी याद करते है। आज के समय में इन्होंने फिल्मे करना तो बंद कर दिया है लेकिन इनके हुस्न और अभिनय के बारे में लोग चर्चा आज भी करते है। ये उस जमाने की सबसे खूबसूरत अभिनेत्री मानी जाती थी। इतने सालो के बाद में इनकी खूबसूरती में कोई खास अंतर नही आया है। तो चलिए जानते है 80 दशक के 10 बहुत ही फेमस अभिनेत्रियों के बारे में और बीच कुछ दिलचस्प बातें जिसे सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग ही जानते है। 

1. सायरा बानो की अदाएं

बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अभिनेत्री सायरा बानो को कौन नही जानता आज के दौर में भी इनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। सायरा ने दिलीप कुमार को अपना जीवन साथी चुना। इनकी जोड़ी को लोग आज भी आदर्श मानते है। सायरा बानो दिलीप कुमार की जिंदगी में आने वाली तकलीफों का डटकर सामना किया है। हालांकि अभिनेता अब हमारे बीच नहीं है दिलीप के जाने के बाद सायरा खुद को काफी अकेला महसूस करती है।

10 Best Movies of Saira Banu:

Padosan, Sagina Mahato, Purab Aur Paschim, Duniya, Junglee, Shagird, Victoria No. 203, Resham Ki Dori, Hera Pheri, Zameer

सायरा बानो की अदाएं

2.टीना मुनीम की मासूमियत

टीना अंबानी एक जमाने में बेहद खूबसूरत अभिनेत्री थी। ये 80’s की सबसे कामयाब अभिनेत्री है। दर्शक इनकी खूबसूरत पर लट्टू थे। समय के साथ इनकी खूबसूरती में कुछ खास अंतर नही आया है। इन्होंने भारत के जाने माने उद्योगपति अनिल अंबानी से शादी की है। अभिनेत्री की ज्यादातर फिल्मे हिट साबित हुई है।

10 Best Movies of Tina Munim:

Karz, Katilon Ke Kaatil, Rocky, Rajput, Alag Alag, Adhikar, Des Pardes, Baton Baton Mein, Aap Ke Deewane, Fiffty-Fiffty.   

टीना मुनीम की मासूमियत

3. जीनत अमान की बोल्ड अदाएं

जीनत अपने दौर की सबसे बोल्ड और खूबसूरत अभिनेत्री है। इनके अभिनय का कोई जवाब नही। लेकिन जितनी जल्दी इन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में कामयाबी पाई उतनी ही जल्दी इनका फिल्मी कैरियर डूब गया। जीनत अपनी फिल्म ‘हरे रामा, हरे कृष्णा’ से काफी महशूर हो गई थी। इस फिल्म में इन्होंने देव आनंद के साथ स्क्रीन शेयर किया था।

10 Best Movies of Zeenat Aman:

Dostana, Satyam Shivam Sundaram, Heera Panna, Don, Hum Kisise Kum Naheen, Alibaba Aur 40 Chor, Yaadon Ki Baaraat, Dharam Veer, Lawaaris, Hare Rama Hare Krishna

3. जीनत अमान की बोल्ड अदाएं

4. डिंपल कपाड़िया का सिंपल अवतार

डिंपल कपाड़िया ने बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक फिल्मे की है। इन्होंने कई सफल फिल्मों में काम किया है। डिंपल ने राजेश खन्ना से शादी की लेकिन इनका वैवाहिक जीवन अच्छा नहीं रहा, किशोर कुमार की रोमांटिक फिल्म बॉबी से फिल्मी कैरियर की शुरुआत की। इन्होंने अभिनय के बल पर एक बड़ा नाम कमाया है।

10 Best Movies of Dimple Kapadia:

Rudaali, Bobby, Saagar, Aitbaar, Kaash, Arjun, Krantiveer, Dil Chahta Hai, Finding Fanny, Gardish 

. डिंपल कपाड़िया की सिंपल अवतार

5. मुमताज

मुमताज का अभिनय बड़े पर्दे पर देखते ही बनता है इनका चुलबुला अंदाज और भोलापन किसी को भी दीवाना बना सकता है। इन्होंने 1974 में जाने माने उद्योगपति मयूर माधवानी से शादी रचाई थी। शादी के बाद ये कैंसर जैसी लाइलाज बीमारी की गिरफ्त में आ गई। वही 2020 में इनके निधन होने की खबर मिली थी। इसी दौरान ऐसी भी अफवाह उड़ी की इनकी बेटी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए इनके जीवित होने की पुष्टि की।

10 Best Movies of Mumtaz:

Ram Aur Shyam, Khilona, Brahmachari, Sachaa Jhutha, Roti, Mela, Prem Kahani, Apradh, Apna Desh, Tere Mere Sapne 

मुमताज

6. रीना रॉय

रीना रॉय 80 के दशक की बेहद टैलेंटेड और खूबसूरत अभिनेत्रियों में गिनी जाती है। पहले से अब रीना काफी चेंज हो चुकी है। छोटे पर्दे पर इन्हे ‘ईना मीना डीका’ शो में देखा गया इसके बाद इन्होंने ग्लैमर की दुनिया को अलविदा कर दिया। रीना का कभी पाकिस्तान तो कभी लंदन आना जाना लगा रहा। मौजूदा समय में भारत आ चुकी है लेकिन ये गुमनामी की जिंदगी जी रही है।

10 Best Movies of Reena Roy:

Arpan, Dhanwan, Nagin, Asha Jyoti, Zakhmee, Sau Din Saas Ke, Badalte Rishtey, Kalicharan, Naseeb, Raaj Tilak

रीना रॉय

7. शबाना आज़मी

हिंदी सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री शबाना आज़मी बड़े पर्दे पर सीरियस रोल निभाने के लिए जानी जाती है। फिल्मों में इनका कैरियर काफी बड़ा और शानदार रहा। शबाना की एक्टिंग करने की क्षमता कमाल की थी। मौजूदा समय में ये एक सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में कार्य कर रही है। इनको आपने अच्छे कार्य के लिए पद्म भूषण पुरस्कार से नवाजा जा चुका है।

10 Best Movies of Shabana Azmi:

Masoom, Arth, Mandi, Shatranj Ke Khilari, Nishant, Namkeen, Albert Pinto Ko Gussa Kyon Ata Hai, Kissaa Kursee Kaa, Amar Akbar Anthony, Sparsh:

शबाना आज़मी

8. राखी गुलजार

राखी ने हिंदी सिनेमा में कई फिल्मों में काम किया है. 1967 की बंगाली मूवी बधु बरन’ से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा। हिंदी सिनेमा की हिट फिल्म करण-अर्जुन में इन्होंने मां का किरदार निभाया था। राखी ने एक फिल्म निर्देशक,कवि और गीतकार गुलजार से शादी की है। इनकी एक बेटी है जिसका नाम मेघना गुलजार है। राखी की आयु करीब 69 साल है। एक्टिंग को छोड़कर इन्होंने खुद को सामाजिक कार्यों में व्यस्त कर रखा है।

10 Best Movies of Rakhi Gulzar:

Jeevan Mrityu, Lal Patthar, Paras, Reshma Aur Shera, Sharmeelee, Be-Imaan, Shaadi Ke Baad, Shehzada, Blackmail, Kabhi Kabhie    

राखी गुलजार

9. मौसमी चटर्जी

अपने दौर में हिंदी के अलावा बंगाली सिनेमा में राज करने वाली सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक मौसमी चटर्जी का नाम भी टॉप एक्टर्स में दर्ज है। महज 16 साल की उम्र में इन्होंने बंगला फिल्म ‘बालिका बधू’ से फिल्मी दुनिया में कदम रखा। छोटी सी उम्र में एक्टिंग शुरू करने के बाद भी इनका फिल्मी कैरियर की उम्र ज्यादा नही रही। खास बात तो ये भी है इन्होंने जितने जल्दी अभिनय में कदम रखा उतनी ही जल्दी इन्होंने प्रोड्यूसर जयंत मुखर्जी से विवाह भी रचा लिया।

10 Best Movies of Moushumi Chatterjee:

Ghayal, The Japanese Wife, Angoor, Aag Hi Aag, Balika Badhu, Ab Kya Hoga, Aa Ab Laut Chalen, Ghar Parivar, Roti Kapda Aur Makaan, Do Premee

मौसमी चटर्जी

10. मुनमुन सेन

मुनमुन 80 के दशक की टॉप अभिनेत्री थी। इनकी माता सुचित्रा सेन है वो भी पेशे से अभिनेत्री है। मुनमुन ने हिंदी में ही नही बल्कि अन्य भाषाओं में भी काम किया है। आप शायद ऐसे वाकिफ नहीं होगे की मुनमुन की दो बेटियां है। जिनका नाम राइमा सेन और रिया सेन है। दोनो ने फिल्मों में काम किया था। हालांकि एक दो फिल्मों के बाद इनका इनके फिल्मी कैरियर पर फुलस्टॉप लग गया। मुनमुन मौजूदा समय में 65 साल को पूरी कर चुकी है। एक्टिंग के बाद इन्होंने पॉलिटिक्स में भी कदम रखा.

10 Best Movies of Munmun Sen:

Andar Baahar, Surkhiyan, Be Lagaam, Woh Phir Aayegi, Mil Gayee Manzil Mujhe, Tere Bin Kya Jina, Halaat, Jeevan Ek Sanghursh, Andher Gardi, Patthar Ke Insaan

मुनमुन सेन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *