AIRTEL XSTREAM KYA HAI?

AIRTEL XSTREAM KYA HAI?
एयरटेल एक्स स्ट्रीम आज कल मार्किट में बहुत पॉपुलर है। एयरटेल एक्स स्ट्रीम की सहायता से आप अपने TV को स्मार्ट TV में बदल सकते है।
 
एयरटेल एक्स स्ट्रीम एक नए ज़माने का DTH TV है। एयरटेल एक्स स्ट्रीम में आपको एंड्राइड 90 का सपोर्ट मिलता है। जिसकी मदद से आप अपने टीवी पर गूगल प्ले स्टोर को एसेस करके बहुत सारे ऍप और गेम्स डाउनलोड कर सकते है। साथ-साथ आप एयरटेल एक्स स्ट्रीम की मदद से विभिन्न OTT प्लेटफार्म का कंटेंट भी देख सकते है।
 
एयरटेल एक्स स्ट्रीम को एक्सेस करने के लिए इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता होती है।

एयरटेल एक्स स्ट्रीम के फायदे

  • ·     एयरटेल एक्स स्ट्रीम के द्वारा आप एक ही स्थान पर बहुत सारे OTT प्लेटफार्म का कंटेंट आसानी से देख सकते है। साथ साथ एयरटेल एक्स स्ट्रीम के नई कनेक्शन पर एक माह के लिए कई सारे OTT प्लेटफार्म का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है।
  • ·       एयरटेल एक्स स्ट्रीम में आप गूगल असिस्टेंट के द्वारा भी अपने टीवी को कण्ट्रोल कर सकते है।
  • ·       एयरटेल एक्स स्ट्रीम के द्वारा आप एक ही प्लेटफार्म पर गेम्स, मूवी, सीरियल, वेब सीरीज़ , सांग , यूट्यूब आदि सभी का आनंद ले सकते है।
  • ·       एयरटेल पर उपलब्ध कंटेंट आप 4k  resolutionऔर क्रोमकास्ट में देख सकते है।

एयरटेल एक्स स्ट्रीम को टीवी में कैसे चलाये

  • ·       एयरटेल एक्स स्ट्रीम को चलने के लिए सबसे पहले आपको एयरटेल एक्स स्ट्रीम सेट अप बॉक्स लेना होगा उसे अपने टीवी से कनेक्ट करे।
  • ·       सेटअप बॉक्स को इनस्टॉल करने के बाद अपना अकाउंट बनाये और अपने मनपसंद प्रोग्राम का आनंद उठायें

एयरटेल एक्स स्ट्रीम प्लान (Airtel Xtream plan)

  • एयरटेल एक्स स्ट्रीम बॉक्स प्राइस 2050 रूपए
  • एक माह के लिए OTT प्लेटफार्म का सब्सक्रिप्शन फ्री
  • उस के बाद आप अपनी आवश्यकतानुसार OTT प्लेटफार्म का सब्सक्रिप्शन ले सकते है।

इस प्रकार से ऍप एयरटेल एक्स स्ट्रीम एन्जॉय कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *