Facebook se Business ka Promotion Kaise Kre?

How to increase reach on FB ! Marketing on facebook ! Promote your page on facebook in hindi

आज के दौर में Facebook न सिर्फ मनोरंजन का एक साधन है बल्कि इसके जरिए आप business तो कर ही सकते हैं साथ ही साथ अपने ही नहीं बल्कि दूसरे के भी business का promotion कर सकते हैं। कई लोग फेसबुक के जरिए बिजनेस का प्रमोशन करने की सोचते हैं लेकिन Facebook se business ka promotion kaise kre इस बात की जानकारी काफी कम लोगों को होती है। यदि आपको भी इस बारे में नहीं पता है तो आइए जानते हैं फेसबुक के द्वारा Business करने और business promotion करने के तरीकों के बारे में, जो निम्नलिखित हैं –

Facebook se business ka promotion kaise kre : best methods

1. अपने बिजनेस का Facebook page बनाएं :-

Facebook पर अपने बिजनेस का प्रमोशन करने के लिए सबसे पहले आपको फेसबुक पर अपने पर्सनल अकाउंट के साथ-साथ एक बिजनेस फेसबुक पेज भी क्रिएट करना होता है क्योंकि आप अपने फेसबुक के personal अकाउंट से किसी भी बिजनेस का प्रमोशन नहीं कर सकते हैं क्योंकि यह फेसबुक के नियमों के विरुद्ध है।

2. अपने फेसबुक पेज के लिए सटीक category और business type का चयन करें :-

अपना बिजनेस पेज set up करने के टाइम आपको अपने बिजनेस के लिए category चुनना होता है। चाहे आप खुद को एक local business या मैन्युफैक्चर या किसी विशेष उत्पाद के बिजनेस के रूप में चयन कर सकते हैं।

3. Privacy setting को public करें:-

जब भी हम पर्सनल अकाउंट की प्राइवेसी की setting करते हैं तब हम उसे friends चुनते हैं लेकिन व्यवसाय के समय हमें इसकी प्राइवेसी की setting को public करना होता है ताकि आपकी बिजनेस की जानकारी हर किसी को प्राप्त हो और इसे हर कोई देख सकें।

4. अपना यूजर नेम सिलेक्ट करें:-

एक बार फेसबुक पर अपने अपना बिजनेस पेज बना लिया उसके बाद फेसबुक आपके लिए URL जनरेट कर देगा। लेकिन आप इसे अपने नाम से भी Modify कर सकते हैं , जिससे लोगों को याद रखने में सुविधा हो। जैसे आपका नाम या आपके बिजनेस के ब्रांड का नाम।

5. बिजनेस के फेसबुक पेज पर आकर्षित profile photo जोड़ें :-

आप अपने बिजनेस के फेसबुक पेज पर एक आकर्षित cover image लगाएं जिससे कि लोग image को देखकर ही आपके product की ओर आकर्षित हो।

6. Facebook पर अपने प्रोडक्ट के विज्ञापन के लिए निर्णय लें:-

फेसबुक पर आपके बिजनेस या प्रोडक्ट का विज्ञापन बहुत सारे लोगों का ध्यान आपके प्रोडक्ट की ओर खींचता है तथा इससे आपको अपने बिजनेस में बहुत ही मुनाफा प्राप्त होता है लेकिन ध्यान रहे की इस विज्ञापन के लिए फेसबुक आप आपसे अच्छी खासी कीमत वसूल लेगा। तो यदि आप विज्ञापन करना चाहते हैं तो भुगतान का तरीका जोड़ें। इसके बाद आपका फेसबुक बिजनेस पेज (Facebook Business Page) तैयार हो जाएगा।

7. अपने प्रोडक्ट की अन्य फोटो भी अपलोड करें:-

आप अपने बिजनेस के फेसबुक पेज पर और प्रोफाइल फोटो के साथ कुछ और भी प्रोडक्ट के फोटोस को अपलोड करें तथा अपने प्रोडक्ट को अपडेट रखें जिससे फेसबुक यूजर्स या ग्राहक आपके प्रोडक्ट की और आकर्षित हो।

8. अपने बिजनेस या प्रोडक्ट का सटीक विवरण दें :-

आप जब भी फेसबुक पेज पर अपने बिजनेस या प्रोडक्ट से Related तस्वीरें को अपलोड करेंगे तब उसके साथ साथ उस प्रोडक्ट की जानकारी दी देंगे, जिससे लोगों को प्रोडक्ट के बारे में जानने में सुविधा होगी।

हम उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल के माध्यम से Facebook se business ka promotion kaise kre? के बारे में आप अच्छी तरह से समझ चुके होंगे। बता दें कि जैसे-जैसे आपके फेसबुक पेज पर views बढ़ेंगे , लोग आपके प्रोडक्ट के बारे में जान जानेंगे वैसे वैसे ही आपको अपने प्रोडक्ट के लिए आर्डर मिलेंगे तथा आपके बिजनेस में बढ़ोतरी होगी तथा आपको मुनाफा मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *