इन आसान तरीकों से ले सकते है आप बैंक से उच्च शिक्षा लोन, इस तरह करना होगा अप्लाई

How to apply for higher education loan in Details?

हायर एजुकेशन का खर्च उठा पाना सबके लिए आसान नहीं होता है, कई मध्यवर्गीय छात्र आर्थिक स्थिति से कमजोर होने की वजह से अपनी एजुकेशन पूरी नहीं कर पाते हैं। ऐसे हालात में अगर स्कूल या कॉलेज की तरफ से स्कॉलरशिप मिलते हैं, तो यह उनके लिए सबसे बड़ी राहत होती है। अगर स्कॉलरशिप होने के साथसाथ अगर आपके पास Student Education loan या Higher education loan का भी ऑप्शन हो तो आपके लिए अपनी पढ़ाई को पूरा करना काफी आसान हो जाता है। 

 

यदि आप higher Education Loan kya hai के बारे में नहीं जानते तो यूं समझिए कि आज का यह आर्टिकल आपके लिए काफी महत्वपूर्ण साबित होने वाला है क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम आपको Higher education loan और Education loan for students से संबंधित सभी जानकारियों से अवगत करवाने वाले हैं।

Higher Education loan kya hai :

12वीं के बाद एजुकेशन लोन कैसे लें?

 

कई लोग higher Education loan kya hai के बारे में नहीं जानते हैं, जिससे वह इसका फायदा भी नहीं उठा पाते लेकिन आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको What is Education loan in Hindi? से संबंधित सभी जानकारी उपलब्ध करवाने वाले हैं। हम उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए किसी बैंक या निजी संस्थान से जो उधार लेते हैं उसे एजुकेशन लोन कहा जाता है। 

 

दरअसल इस लोन को हासिल करके कोई भी स्टूडेंट अपनी पढ़ाई को पूरी, और अपने सपने को साकार कर सकता है। सरकार द्वारा विद्यार्थियों के लिए कई स्कीम भी लागू किए गए हैं जिसकी मदद से Student loan कम ब्याज दर में लेकर अपनी पढ़ाई पूरी कर सकते हैं।

Education loan के प्रकार :

भारत में आमतौर पर Types of Education loan की बात करें तो मुख्य रूप से 4 तरह के एजुकेशन लोन होते हैं-
 
  • Career Education Loan (CEL): केरियर एजुकेशन लोन उन्हें प्राप्त होता है जो किसी सरकारी कॉलेज या संस्थान से पढ़ाई करके अपना कैरियर बनाना चाहते हैं।
  • प्रोफेशनल ग्रेजुएट स्टूडेंट लोन (PGSL)- जो विद्यार्थी अपने ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी कर चुके हैं और आगे वह पढ़ाई जारी रखना चाहते हैं तो वैसे छात्र प्रोफेशनल ग्रेजुएट स्टूडेंट लोन ले सकते हैं।
  • पेरेंट्स लोन (Parents Loan) – पेरेंट्स लोन उसे कहा जाता है जब गार्जियन अपने बच्चे की पढ़ाई पूरी कराने के लिये बैंक या किसी संस्थान से लोन लेते हैं।
  • अंडरग्रेजुएट लोन (UGL) – स्कूली शिक्षा पूरी होने के बाद ग्रेजुएशन की पढ़ाई, देश या विदेश में करने के लिये अंडर ग्रेजुएट लोन लिये जाते है।

Higher Education loan Kaise le :

How can I get a higher education loan?

 

कई स्टूडेंट्स अपनी उच्च शिक्षा के लिए higher Education loan for students लेना चाहते हैं लेकिन higher Education loan kaise le इस बारे में अधिक जानकारी नहीं होती। Education loan प्राप्त करने के लिए निम्न बातें बहुत जरूरी होती हैं:

 

  • सबसे पहले किसी भी बैंक या संस्थान का चयन करना होता है।
  • एजुकेशन लोन के बारे में सारी जानकारियां हासिल करनी पड़ती है।
  • बैंक के द्वारा दिए जा रहे हैं सभी इंटरेस्ट रेट्स को भी अच्छी तरह समझना जरूरी होता है।
  • बैंकों के सभी टर्म्स एंड कंडीशन को फॉलो करना जरूरी है।
  • जब बैंक अधिकारी पूरी तरह निश्चित हो जाए तब वह आपको लोन अप्लाई करने के लिए कहते हैं।

Education Loan Eligibility :

यदि आप एजुकेशन लोन लेना चाहते हैं, तो इसी क्राइटेरिया जाने की योग्यताओं यानी कि Education loan eligibility के बारे में जानना आपके लिए बहुत जरूरी है। विद्यार्थियों के लिए एजुकेशन लोन लेने के दौरान निम्नलिखित शर्तें लागू की गई है

 

  • एजुकेशन लोन प्राप्त करने के लिए आपका भारतीय नागरिक होना आवश्यक होता है, तभी कोई बैंक या संस्थान आपको लोन देगी।
  • एजुकेशन लोन लेने के लिए निर्धारित आयु सीमा 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। माइनॉरिटी के मामले में एजुकेशन लोन उनके मातापिता के नाम पर ली जा सकती है। 35 से ज्यादा उम्र वाले व्यक्तियों को एजुकेशन लोन नहीं दी जाती है।
  • एजुकेशन लोन हासिल करने के लिए आवेदक को यूजीसी / सरकार / एआईसीटीई / उपयुक्त प्राधिकारी द्वारा भारत में एक कॉलेज / विश्वविद्यालय में प्रवेश की पुष्टि कराने की आवश्यकता होगी।
  • एक आवेदक को पिछली योग्यता परीक्षाओं में कम से कम 60 प्रतिशत हासिल हुए हैं तो उन्हें एजुकेशन लोन प्राप्त हो जाती हैं।

Higher Education loan apply online :

Education loan apply online के कई तरीके हैं जिसके माध्यम से आप आराम से एजुकेशन लोन प्राप्त कर सकते हैं। एजुकेशन लोन को ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आपको बेसिक स्टेटस जानने की जरूरत होती है। इसे निम्नलिखित रुप से देखा जा सकता है –
 
स्टेप 1: एजुकेशन लोन हासिल करने के लिए मांगी गई कुछ जरूरी डिटेल्स भर कर एप्लीकेशन फॉर्म भर दें।
 
स्टेप 2: लोन की वेरिफिकेशन पूरी हो जाने के बाद व्यक्तिगत चर्चा में बैंक कर्मचारियों के द्वारा आपके शैक्षणिक परफॉर्मेंस के बारे में पूछे गए सवालों का जवाब दें। कुछ बैंकों में कैरेक्टर सर्टिफिकेट और एकेडमिक रिकॉर्ड भी मांगे जाते हैं।
 
स्टेप 3: बैंक द्वारा ऋण आवेदन पर विचार करने से पहले प्रवेश से संबंधित सहायक दस्तावेज जमा करें, जैसे कि गिरवी रखी जाने वाली संपत्ति या भूमि संबंधित कागजात।
 
स्टेप 4: एजुकेशन लोन हासिल करने के लिए किसी गारंटर की मदद लें, अभिभावक भी उसके गारंटर बन सकते हैं। बैंक द्वारा लोन अप्रूव किए जाने से पहले वह गारंटर और उसके क्रेडिट की पूरी जांच करता है।
 
बैंक आवेदक को लोन देने से पहले कुछ जरूरी फॉर्मेलिटीज पूरे करते है जिसमें उसके डॉक्यूमेंट वेरीफाई किए जाते हैं। आवेदक द्वारा सारे फॉर्मेलिटी पूरी करने के बाद बैंक लोन का वितरण करता है। बैंक अपनी राशि सीधे संस्थान या कॉलेज को भुगतान करता है।

Education loan के लिए जरूरी डाक्यूमेंट्स :

आवेदक को लोन प्राप्त करने के लिए अपनी जरूरी डॉक्यूमेंट सबमिट करने पड़ते हैं जैसे कि:

 

  • एज प्रूफ।
  • पासपोर्ट साइज फोटो।
  • मार्कशीट।
  • आधार कार्ड।
  • कोर्स डिटेल्स।
  • आईडी प्रूफ।
  • एड्रेस प्रूफ।
  • बैंक पासबुक और पैन कार्ड।
  • मातापिता का आधार कार्ड एवं पैन कार्ड
  • अभिभावक की इनकम का प्रूफ।
loan

Education loan के फायदे :

Education loan अन्य किसी लोन की तुलना में काफी कम सस्ते में मिलती है। एजुकेशन लोन में ब्याज दर 5 से 7 परसेंट तक की होती है जबकि पर्सनल लोन या होम लोन में ब्याज 10 से 12% तक जाती है। आर्थिक रूप से पिछड़े छात्रों के लिए सरकार ब्याज पर सब्सिडी भी देती है। Student Education loan की ब्याज दर काफी कम होने के कारण आर्थिक रूप से काफी मदद मिलती है।

 

Act of Income Tax 1961 की धारा 80E के तहत एजुकेशन लोन पर चुकाए जाने वाले ब्याज दर पर कटौती की जा सकती है। Axis Bank के एक्ट के अनुसार विदेश में पढ़ने वाले छात्रों को मौजूदा कानून के तहत हर 7,00000 रुपयों में सिर्फ 5% का TCS लगता है। हालांकि अगर छात्र भारत में किसी संस्थान से एजुकेशन लोन लेते हैं तो उन्हें 0.5% का TDS लगता है।

कुछ बैंक बिना किसी सिक्योरिटी के भी 4 से 7 लाख तक कि राशि छात्रों को प्रदान करती है। 

Education loan पर ब्याज दर | Education loan interest rate

भारत में यह मुख्य रूप से ध्यान देने योग्य बात हो जाती है कि Education loan interest rate कितना है क्योंकि यह किसी भी विद्यार्थी के लिए महत्वपूर्ण होता है। एजुकेशन लोन मे बैंकों द्वारा छात्रों के लिए काफी छूट मिलते है उन्हें काफी सुविधाएं भी प्राप्त होती हैं। 

 

बैंकों द्वारा छात्रों के लिए चलाए गए हर एजुकेशन लोन स्कीमों के तहत अलगअलग ब्याज लिए जाते हैं। एसबीआई अधिकतम 9%, एक्सिस बैंक 14%, बैंक ऑफ़ बडौदा 8%, कानारा बैंक 7% तक ब्याज लेती हैं। हर बैंकों द्वारा छात्रों के लिए कंसेशन भी दिए जाते हैं।

 

हम उम्मीद करते हैं कि higher education loan details in Hindi के इस आर्टिकल में आपको Education loan kya hai के साथसाथ higher education loan kaise le और higher education loan apply online के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। इस आर्टिकल के माध्यम से आपने education loan interest rate kya hai के बारे में भी जाना।

 

FAQ's

Q: Student loans

Ans:   A student loan is designed to help students pay for post-secondary education, higher education, and the associated fees, such as tuition, books, supplies, etc.

Q: SBI education loan

Ans:  sbi education loan ke bare me jyada janakri ke liye diye gye link pr click kre 

https://sbi.co.in/web/interest-rates/interest-rates/loan-schemes-interest-rates/education-loan-scheme

Q: Education loan

Ans:  An education loan is a form of monetary help students avail themselves of to meet the expenses associated with their studies. 

Q:  Government student loans (student loans gov)?

Ans:    How to apply for govt Loan? The applicant must register and sign in to Vidya Lakshmi Portal and fill out the Common Education Loan Application Form (CELAF) by giving all the needed details.

 

Q:  Instant loans for students?

Ans:  Some Best Instant Loan Apps for Students in India

 
mPokket, Pocketly, RedCarpet, KrazyBee, Sahukar

 

Q: Can I get a personal loan as a student?

Ans:      yes, you can apply for a personal loan

 

Q: Education loan for MBA

Ans:    Private sector banks also provide MBA education loans like ICICI Bank, Kotak Mahindra Bank, and Axis Bank. There are also a few specialized NBFCs like HDFC Credila Financial Services Limited and Avanse Financial Services, which provide MBA Education loans in India.

 

Q: Education loan at 0 interest

Ans:   No, getting an education loan at zero interest rate from the bank is impossible.

 

Q: Student loan for study abroad

Ans:   Yes, you can apply in your native country for this.

 

Q: How much loan can I get for higher education?

Ans:   You can get up to 4 lakhs of educational loans for higher studies without collateral. Under the education loan scheme, you can get a maximum of 15 lakhs for studies in India and more than 25 lakhs for foreign studies.

 

Q: Can I get education loan without my parents?

Ans:   A cosigner is always needed in an education loan. Either of your parents needs to be a co-applicant. These are the rules followed by Banks in India.

 

Q:   Which bank is best for an education loan?

Ans:   There are some best banks for educations loan like SBI, Axis, Bank of Baroda, and HDFC.

 

Q:  What happens if education loan is not paid?

Ans:    You can’t be arrested for not paying student loan debt, but it can become massive. Student loan debts are considered “civil” debts in the same category as credit card debt and medical bills. Because of this, they can’t send you to jail for not paying them.

 

Q: Is it safe to take an education loan?

Ans: 

If your parents are salaried and your annual fee is 1/10 of their annual salary, don’t get the loan.
You can pay it from your parent’s savings.
 
If one of your parents is salaried, apply for an education loan.
If your parent’s salary is variable, apply for an education loan.

 

Q:  Can I take an education loan for myself?

Ans:   A student can apply for the loan with the parents or guardians as co-applicants.

 

Q:    How do I repay my education loan?

Ans:   The repayment period is generally between 5-7 years but can be extended beyond that. During the course period, the bank charges a simple interest rate on the loan.

 

Q:  कौन कौन से बैंक एजुकेशन लोन देते हैं?

Ans:   यूनियन बैंक, बैंक ऑफ़ बड़ोदा, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, सेंटल बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, IDBI बैंक, बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र आदि।     

 

Q: एजुकेशन लोन पर कितना ब्याज लगता है?

Ans:   अलगअलग बैंक्स के अलग ब्याज दरे है जो लगभग 6-9 % के बीच रहती है।   

 

Q: मार्कशीट पर कितना लोन मिल सकता है?

Ans:   मार्कशीट पर स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया से 50000 से लेकर 1.5 लाख तक लोन लिया जा सकता है।  

  

 

Q: मेडिकल एजुकेशन लोन

Ans:   MMBS के पढाई के लिए 15 लाख तक लोन मिल सकता है। और अगर डॉक्टर 15 सालो तक किसी सरकारी अस्पताल में सेवा देते है तो इसकी क़िस्त सरकार भरेगी और वेतन भी देगी।  

  

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *