How To Save Your Phone From Hacking, 10 टिप्स अपना पासवर्ड हैक होने से कैसे बचाए

How To Save Your Phone From Hacking, 10 टिप्स अपना पासवर्ड हैक होने से कैसे बचाए

आजकल सभी काम फोन द्वारा ऑनलाइन हो जाते हैं और ऑनलाइन किसी भी काम को करने के लिए हमें User ID और Password की जरूरत पड़ती है। लगातार Hacking से जुड़ी खबरें हमें इन बातों से अवगत कराती है कि हम अपने पासवर्ड को सुरक्षित रख सकें। इसके लिए कई ऐसे तरीके हैं जिससे अपना पासवर्ड हैक होने से बचाया जा सकता है। how to prevent phone hacking इसके 10 तरीके निम्नलिखित रुप से देखे जा सकते हैं:-

1. Strong Password का इस्तेमाल करें :-

कई लोग User ID और phone password को याद रखने के लिए कोई भी आसान पासवर्ड दे देते हैं जो कि हैकर आसानी से हैक कर सकते हैं, इसलिए अगर आप किसी भी काम के लिए पासवर्ड दे रहे हैं, तो ध्यान रखें कि वह स्ट्रांग हो। यदि आप स्ट्रांग पासवर्ड लगाते हैं तो आप phone hacking या password hacking से बच सकते हैं।

2. फोन के unlocking method को strong रखें :-

अगर आप अपने फोन के पासवर्ड के रूप में fingerprint और face lock का इस्तेमाल कर रहे हैं और आपको लगता है कि वह safe है तो आपका यह सोचना गलत है क्योंकि हैकर्स किसी भी चीज पर आपके fingerprint ले सकते हैं और आपके फोन को hack कर सकते हैं इसलिए अपने फोन के अनलॉकिंग मेथड के लिए complicated option ही चुने यह हमेशा ज्यादा safe रहता है।

3. सोच-समझकर apps का उपयोग करें :-

स्मार्टफोन यूजर्स ऐसे भी हैं जो कहीं से भी एप्लीकेशन डाउनलोड कर लेते हैं। लेकिन ऐसा करना उनके लिए घातक साबित हो सकता है क्योंकि ऐसा करने से उनका फोन hack भी हो सकता है। इसलिए यह जरूरी है कि Android users प्ले स्टोर से तथा iPhone यूजर्स एप्पल एप स्टोर से ही एप्लीकेशन को डाउनलोड करें।

4. Public Wi-Fi का इस्तेमाल करने से बचें :-

आजकल पब्लिक प्लेस पर फ्री वाई फाई कनेक्शन का होना आम बात है लेकिन हैकर्स इसी बात का फायदा उठाकर आपके फोन को हैक कर सकते हैं। ऐसे कई सारे हैकर है जो फ्री वाईफाई का लालच देकर आपके फोन में उपस्थित डाटा को चुरा लेते हैं। इसलिए अगर आप चाहते हैं कि आपका फोन का data सुरक्षित रहे तो public Wi-Fi का इस्तेमाल करने से बचें। या इस्तेमाल करने से पहले wi-fi security को जाँच ले। 

5. Extra connection वाले features को off रखें :-

Smartphone में कई तरह के extra connection वाले फीचर्स जैसे Bluetooth, Wi-Fi, hotspot आदि मौजूद रहते हैं। अगर आप इन एक्स्ट्रा कनेक्शन वाले features का उपयोग नहीं कर रहे हैं तो इन्हें ऑफ करके रखें क्योंकि हैकर्स इन चीजों का इस्तेमाल करके भी आपके फोन को हैक कर सकते हैं।

6. एप्लीकेशन डाउनलोड करने से पहले मांगे गए permission को ध्यान में रखें :-

Smartphone मैं एप्लीकेशन डाउनलोड करने के समय वह कई तरह के permission मांगते हैं लेकिन इनमें से कुछ परमिशन बेवजह होते हैं। इसलिए आप हमेशा ध्यान रखें कि एप्लीकेशन डाउनलोड करने के समय permission को ध्यान से पढ़ें और तभी एक्सेप्ट करें तथा सेटिंग में जाकर अनुपयोगी permission को ऑफ कर दें।

7. Encryption को Enable रखें:-

यह फीचर Android तथा iPhone दोनों ही यूजर्स के लिए बहुत ही उपयोगी है। यह आपके स्मार्टफोन को हैक होने से बचाता है। Encryption फीचर आपके फोन के डाटा को इंक्रिप्ट कर देता है, जिससे कोई भी दूसरा व्यक्ति बिना पासवर्ड के आपके डाटा का इस्तेमाल नहीं कर सकता है।

8. अपना फोन किसी दूसरे को देने से बचें :-

अगर आप स्मार्टफोन यूजर्स है तो आपको यह पता ही होगा कि आपके फोन में कुछ चीजें ऐसी हैं जो आप या कोई और भी logout नहीं करता जैसे email, Facebook, WhatsApp इत्यादि। ऐसे में अगर आप अपना फोन किसी दूसरे को देते हैं तो वह इन चीजों का गलत उपयोग कर सकता है।

9. Digital payment का इस्तेमाल ध्यान से करें :-

आजकल अधिकतर लोग Digital payment करना पसंद करते हैं और यह सेफ भी है। लेकिन कभी-कभी यह चीज आपको परेशानी में डाल सकती है क्योंकि अगर आप Digital payment करते हैं तो यह आपके बैंक अकाउंट से कनेक्ट रहती है जिस कारण अगर आपने किसी गलत वेबसाइट पर पेमेंट किया या अपने payment details की जानकारी दी है तो hackers आपके बैंक अकाउंट को हैक करके उसको खाली भी खाली पर सकते है।

10. जरूरी application को lock रखें:-

ज्यादातर यूजर्स अपने फोन को लॉक करके रखते हैं लेकिन अगर आप अपने फोन को और भी बेहतर security देना चाहते हैं तो अपने फोन में मौजूद application को लॉक करने के लिए lock screen pattern लगाकर रखें इससे आपके फोन के एप्लीकेशन को दूसरा और कोई खोल नहीं पाएगा और उसके डाटा को इस्तेमाल नहीं कर पाएगा।

तो इस तरह आपने जाना how to secure android phone from hackers and online fraud से बचने के बारे में 10 शानदार टिप्स। उम्मीद है कि आपको इस ब्लॉग के माध्यम से how to save phone from hacking अच्छे से समझ में आ गया होगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *