जन समर्थ पोर्टल क्या है? जाने इससे छात्रों, व्यापारियों, किसानों एवं आम नागरिको को कैसे और क्या लाभ होगा

जन समर्थ पोर्टल क्या है? जाने इससे छात्रों, व्यापारियों, किसानों एवं आम नागरिको को कैसे और क्या लाभ होगा
What is Jan Samarth portal? Know features and benefits.
 
टेक्नोलॉजी के इस दौर में आज भी लोन लेने के लिए लोगों को काफी भागदौड़ करना पड़ता है। इसके अलावा सरकारी योजनाओं के लिए उन्हें कई जगह आवेदन करना पड़ता था, इसके पश्चात ही उन्हें लोन प्राप्त होता था लेकिन सरकार द्वारा जारी की गई नई स्कीम जन समर्थ के तहत अब लोग आसानी से लोन की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं। 
 
केंद्र सरकार ने जनता की परेशानियों को देखते हुए उन्हें लोन की सुविधा आसानी से प्राप्त कराने के उद्देश्य से देशवासियों को यह खास उपहार दिया है, जो कि बहुत ही महत्वपूर्ण और लाभकारी माना जा रहा है। सरकार ने जन समर्थ पोर्टल जारी किया है, जिसके बारे में आज के इस आर्टिकल में पूरी जानकारी दी जाएगी। तो आइए जानते हैं Jan Samarth Portal kya hai? के बारे में।

जन समर्थ पोर्टल (Jan Samarth Portal):

Jan Samarth Portal की जानकारी के अंतर्गत बता दें कि जन समर्थ पोर्टल एक ऐसा डिजीटल प्लेटफार्म है, जो लोन लेना आसान कर देता है। यह वन स्टॉप डिजिटल पोर्टल सरकारी क्रेडिट योजनाओं को जोड़ता है। यह 13 क्रेडिट लिंक्ड सरकारी योजनाओं को एक साथ लिंक करता है। सरकार ने जन समर्थ पोर्टल के रूप में एक ऐसा पोर्टल को लॉन्च किया है जो लोगों के लोन तथा जनहितों के लिए सभी प्रकार की govt. scheme के आवेदन को एक जगह सीमित करेगा। इस पोर्टल के तहत छात्रों, व्यापारियों, कारोबारियों और यहां तक कि किसानों को भी बहुत अधिक फायदा होने वाला है।

Jan Samarth Portal की शुरुआत :

केंद्रीय स्तर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने जन समर्थ पोर्टल की शुरुआत (Jan Samarth Portal Launch date) 6 जून, 2022 को लांच किया। यह एक क्रेडिट लिंक्ड सरकारी योजनाओं के लिए राष्ट्रीय पोर्टल के रूप में उपयोग की जा रही है। नई दिल्ली में विज्ञान भवन में वित्त मंत्रालय एवं कॉर्पोरेट मामले के मंत्रालय के ‘प्रतिष्ठित सप्ताह समारोह’ के समय जन समर्थ पोर्टल को लॉन्च किया गया।

Jan Samarth Portal Loan Category :

फिलहाल इस पोर्टल से 13 सरकारी स्कीम के द्वारा 4 category के लोन हेतु आवेदन किया जाता है। यह चार कैटेगरी निम्नलिखित हैं –

•शिक्षा (Education)
•कृषि इन्फ्रास्ट्रक्चर (Agriculture Structure)
•कारोबार की शुरुआत (business start)
•जीवनयापन (Living)

Jan Samarth Portal Loan Category :

Jan Samarth Portal की विशेषताएं :

जन समर्थ पोर्टल की कई खासियत है जो उसे विशेष बनाती है। यहां से लोन आवेदक, लोन की प्रक्रिया कहां तक पहुंची यह जान पाता है। इसके साथ ही एप्लीकेंट लोन प्राप्त करने में किसी तरह की समस्या होने पर ऑनलाइन शिकायत भी कर सकता है। चलिए जानते हैं जन समर्थ पोर्टल की अन्य विशेषताएं :
 
•इस पोर्टल पर लोन देने वाले विभिन्न बैंक और NBFC संस्थाएं मौजूद है जो लोन एप्लीकेशन को अपनी मंजूरी देगी।
•जन समर्थ पोर्टल की खास बात तो यह है कि इस प्लेटफार्म से 125 से भी अधिक बैंक सहित फाइनेंसियल संस्थान जुड़ी है।
•इसके जरिए आवेदक ना केवल कर्ज लेने हेतु अपनी योग्यता जांच सकते हैं बल्कि डिजिटल मंजूरी भी हासिल कर सकते हैं।
•यहां पर डाटा को digitally आसानी से जांचने के लिए कई सरकारी एजेंसियां UIDAI, Income tax, NSDL जुड़ी होंगी ताकि लोन दाताओं को अधिक परेशानी ना हो।
Jan Samarth Portal की विशेषताएं :

Jan Samarth Portal Documents :

जन समर्थ पोर्टल द्वारा लोन लेने के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है जो निम्नलिखित है –
•आधार कार्ड (Aadhar card)
•वोटर कार्ड (Voter card)
•पैन कार्ड (Pan card)
•बैंक अकाउंट डिटेल्स (Bank Account Details)

Jan Samarth Portal online apply :

जन समर्थ पोर्टल एक ऐसा माध्यम है, जिसके जरिए आप बिना परेशानी के आसानी से लोन प्राप्त कर सकते है। यहां से लोन लेने हेतु आवेदन भरने के लिए आपको Jan Samarth Portal registration के अंतर्गत Basic Steps को जाने की जरूरत है। इसे इस प्रकार देखा जा सकता है –
 
Step 1 : लोन लेने के लिए सबसे पहले जन समर्थ पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट JANSAMARTH.IN  पर जाएं और वेबसाइट के लिंक पर जाकर रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करें।
 
Step 2 : अपनी पात्रता और योग्यता को जानने के लिए आपसे कुछ प्रश्न पूछे जाएंगे। ऑनलाइन पात्रता जांचने के बाद आप आवेदन भर सकते हैं। अब लोन से संबंधित आपको अपने कुछ दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे।
 
Step 3 : फिर यहां आपके सामने योजनाओं की सूची आएगी। ऑनलाइन आवेदन करने के बाद इसी पोर्टल से digital approval प्राप्त करें।
 
Step 4 : इसके बाद आपके सामने बैंकों तथा अन्य संस्थानों की सूची जारी होगी। इसमें से जो आप पसंद हो उस एक का चुनाव करें। इसके पश्चात आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाती है। इसके साथ ही आपको रिफरेंस नंबर दिया जाएगा, जिसके जरिए आप अपना आवेदन फॉर्म को चेक कर सकते हैं।

Jan Samarth Portal से छात्रों, किसानों को लाभ :

Jan Samarth Portal in Hindi के अंतर्गत बता दें कि पीएम मोदी ने छात्रों, किसानों, कारोबारियों तथा व्यापारियों के मुश्किलों को कम करने के लिए इस पोर्टल पर लिंक scheme जारी किया है ताकि अधिक से अधिक लोग खुद को समर्थ बनाने के लिए लोन लेने हेतु आगे आएं। सरकार द्वारा जारी की गई इस पोर्टल के तहत सभी वर्ग एवं व्यवसाय से जुड़े लोग आसानी से लोन ले सकते है। जन समर्थ पोर्टल के तहत छात्रों को प्रति महीने 2,500-3,000 रुपए की स्कॉलरशिप दी जा रही है।
 
किसानों को नए ट्रैक्टर एवं कृषि उपकरणों की खरीदारी के लिए सब्सिडी दी जा रही है जो उनके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जा रही है। लघु उद्योग के लिए व्यवसायियों को प्लांट अथवा मशीन के साथ-साथ खुद का व्यवसाय शुरू करने के लिए जन समर्थ पोर्टल योजना के तहत 25 लाख रुपये से लेकर 5 करोड़ रुपये तक का लोन मिल रहा है। वहीं मध्यम उद्यम के लिए 5 करोड़ से 10 करोड़ तक लोन मिल सकता है।
 
तो चलिए आगे जानते हैं छात्रों, किसानों, कारोबारियों तथा व्यापारियों को जन समर्थ पोर्टल के तहत कैसे लाभ मिल सकता है। जैसा कि हमने बताया जन समर्थ पोर्टल के तहत सभी को लाभ मिलता है। आइए जानते हैं इस पोर्टल के तहत लोग किस प्रकार लाभ उठा सकेंगे –
 
1.जन समर्थ पोर्टल विद्यार्थियों के लिए काफी फायदेमंद है क्योंकि इस पोर्टल के तहत लोन लेकर विद्यार्थी अपनी पढ़ाई बीच में छोड़ने के बजाय आगे जारी रख सकते हैं। 
 
2. मध्यमवर्गीय व्यापारी जन समर्थ पोर्टल की मदद से अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए शुरुआत से अंत तक सारी सुविधाएं आसानी से प्राप्त कर सकते है। इस पोर्टल के जरिए कारोबारी अपने कारोबार में ज्यादा से ज्यादा निवेश कर पाएंगे। इसके साथ ही व्यक्ति स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ेगा। इस पोर्टल के जरिए लाभ प्राप्त कर बिजनेसमैन अपनी कंपनी खड़ी करने के साथ-साथ बिजनेस को आगे बढ़ा सकते हैं।
 
3.पीएम मोदी द्वारा चलाए गए जन समर्थ पोर्टल की यह स्कीम किसानों के लिए बहुत ही फायदेमंद मानी जा रही है। इसके जरिए उन्हें कर्ज लेने के लिए कहीं और जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी बल्कि वे अब आसानी से कर्ज लेने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। भारत सरकार द्वारा चलाए गए इस स्कीम में लाभार्थी के साथ साथ stock holder, nodal agency और facilitators तथा राज्य सरकार से संबंधित मंत्रालय लोन दाता वित्तीय संस्थान सभी जुड़े होंगे।
 
ऊपर बताए गए सभी लाभों को आप तभी प्राप्त कर पाएंगे जब आप Jan Samarth Portal online apply पर जाकर Jan Samarth Portal registration करेगे उसके उपरांत ही आप इसके लाभ को ले पाएंगे।

Conclusion

हम उम्मीद करते हैं कि Jan Samarth Portal 2022 in Hindi की जानकारी आपके लिए फायदेमंद रही होगी। इस आर्टिकल के माध्यम से Jan Samarth Portal kya hai के बारे में आप जान चुके होंगे। यदि आप जन समर्थ पोर्टल का लाभ उठाना चाहते हैं, तो Jan Samarth Portal registration के तहत Jan Samarth Portal online apply करके इसका लाभ उठा सकते हैं।

FAQs

1. सरकारी लोन(govt. loan)

अगर आप कोई बिज़नेस शुरू करना चाहते है, घर बनाना है, या बच्चो के पढाई के लिए पैसे की जरुरत है। इन परिस्थितियों में अगर आपके पास पैसे नहीं है तो आप बहुत सारी सरकारी योजनाओ का लाभ ले सकते है। आप बैंक में लोन के लिए भी अप्लाई कर सकते है जिससे आपके जरुरत के हिसाब से आपको लोन मिल सकता है। इसके लिए आपको कई सारे कागजात, दस्तावेज दिखाने पड़ सकते है।    

2. Government loan apply

सरकारी लोन के लिए आप अपने नज़दीकी बैंक में जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते है और अपने लिए उपयुक्त लोन के लिए अप्लाई कर सकते है। आप ऑनलाइन government loan apply online सर्च करके भी बहुत से महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते है।

3. Sarkari loan yojana 2022

आपको सरकारी लोन से संबंधित ताजा जानकारी के लिए अपने नजदीकी बैंक से सम्पर्क करना चाहिये। या जिस बैंक में लोन के लिए अप्लाई करना है उस बैंक के वेबसाइट पर जाकर भी लेटेस्ट सूचनाएं जान सकते है। 

4. Business loan apply

बिज़नेस लोन व्यापार को बढ़ाने, शुरू करने या नई इकाइयों को सेटअप करने के लिए लिया जाता है । कई सारे बैंक बिसनेस लोन के लिए अच्छे मने जाते है जैसे Axis Bank, HDFC Bank, ICICI Bank, etc आप इन बैंक में लोन के लिए अप्लाई कर सकते है। start up loan, msme loan for new business, pradhan mantri mudra yojana, business loans for women, standup india scheme, commercial property loan, msme loans अगर आपको इनसे संबंधित कोई जानाकरी चाहिए तो ऑनलाइन सर्च करके लेटेस्ट जानकरी हासिल कर सकते है और इनसे रिलेटेड वेबसाइट पर भी जा सकते है। 

5. Agriculture loan

खेती से संबंधित कार्यो के लिये गये लोन को कृषि या agriculture loan कहते है। इसके लिए कई सारे ग्रामीण बैंक, सहकारी बैंक है जो ऐसे लोन को देते है। सरकार भी बहुत से स्कीम चलाती है कृषि लोन के लिये।

6. Education loan

आजकल की महंगी पढाई चाहे वो मेडिकल के लिये हो या इंजीनियरिंग के लिये हर किसी के सामर्थ्य में नहीं है। ऐसे में माता-पिता अपने बच्चो का भविष्य सवारने के लिये एजुकेशन लोन ले सकते है। लगभग सभी बैंक जैसे, SBI bank, Canara bank, HDFC, ICICI इत्यादि bank एजुकेशन लोन देते है। आप इन बैंक में जाकर आवेदन दे सकते है। 

7. Student loan

विद्यार्थियों के द्वारा उच्चा शिक्षा ग्रहण करने के लिये बैंक से जो लोन लिये जाते है उसे स्टूडेंट लोन कहते है। 

8. SBI education loan

SBI बैंक एक अच्छा एजुकेशन लोन कम ब्याज दरों पर देता है। अगर आपको एजुकेशन लोन चाहिए तो आप SBI बैंक में जाकर अप्लाई कर सकते है या SBI बैंक के ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर जानकारी पा सकते है। 

9. Best bank for education loan

एजुकेशन लोन के लिये इन बैंको के अच्छा माना जाता है-  SBI Bank, Axis bank, Bank of Baroda, HDFC.

10. Agriculture financing

खेती के लिये आप फाइनेंस ले सकते है बैंक से या सरकारी योजनाओ का भी लाभ ले सकते है। 

11. PM kisan samman yojana (pmkisansammannidhi)

पीएम किसान योजना किसानो की सहायता करने के लिये शुरु हुआ है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को सालाना 6 हजार रुपये दिए जाते हैं. ये पैसे 2-2 हजार की तीन किस्तों में मिलते हैं मतलब हर 4 महीने बाद एक किश्त दिया जाता है।

12. मैं पीएम किसान पोर्टल पर पंजीकरण कैसे करूं?

आप PM किसान सम्मान योजना की आधिकारिक वेबसाइट www.pmkisan.gov.in पर जाकर पंजीकरण कर सकते है।

13. sbi e mudra loan

सभी मुद्रा लोन वो लोन हैं, जो एक संसथान माइक्रो-यूनिट्स डेवलपमेंट एंड रिफाइनेंस एजेंसी (MUDRA) के मार्गदर्शन में बैंकों द्वारा छोटे और मध्यम व्यवसायों को दिए जाते हैं। SBI द्वारा मुद्रा लोन कम प्रोसेसिंग फीस और आसान भुगतान विकल्पों के साथ आकर्षक ब्याज दरों पर दिया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *