अगर आप वाराणसी से लखनऊ जा रहे है तो इस ढाबे का स्वादिस्ट खाना जरूर खाये-SAMRAT DHABA

अगर आप वाराणसी से लखनऊ जा रहे है तो इस ढाबे का स्वादिस्ट खाना जरूर खाये

Best Dhaba in Varanasi-Samrat Dhaba

!!Better खाना Better स्वाद!!

सम्राट ढाबा (शुद्ध शाकाहारी )

Address- नागापुर, पिंडरा बाईपास रोड, वाराणसी

Phone Number:   8127374611

Varanasi To Lucknow highway (वाराणसी एयरपोर्ट से 6Km आगे जौनपुर रोड पर)

वाराणसी हिन्दू धर्म में ये शहर सबसे पवित्र नगरों में माना जाता है. बौद्ध और जैन धर्म में भी बनारस को पवित्र माना जाता है. खास बात ये है कि ये नगर संसार के प्राचीनतम बसे शहरों में से एक है. बनारस को लोग मंदिरों का शहर, भारत की धार्मिक राजधानी, भगवान शिव की नगरी, दीपों का शहर, आदि विशेषण भी देते है।

हम से काफी लोगो के लिए किसी जगह को समझने का सबसे अच्छा तरीका उस जगह का खाना होता है। जब भी हम कोई ट्रिप प्लान करते है तो सबसे पहले हम उस जगह के कैफे, रेस्टोरेंट और स्ट्रीट फूड स्टॉल्स के बारे में जानकारी इकट्ठा करते है और हमारा पूरा ट्रिप इन्हीं जगहों के आस-पास घूमता नज़र आता है।

आज आपको ऐसे जगह के बारे में बतायेगे जहा वाराणसी सिटी से बाहर निकलते ही अगर आप हाईवे से अयोध्या, जौनपुर, आगरा, लखनऊ या आगे कहि भी जा रहे है और आप सिटी के अंदर भीड़ भाड़ के कारण खाना नहीं खा पाए तो ऐसे में वाराणसी कैंट से लगभग 26Km दूर मैन हाईवे पर सम्राट ढाबा है जहा आप बेहतरीन खाना खा सकते है, वहा पर बाथरूम की भी सुविधा है.

खाने में उपलब्ध आइटम्स -

–  लाज़बाव पराठे (आलू पराठा, पनीर पराठा)

–  लस्सी, दूध, दही, कोल्डड्रिंक, चाय।

–  दाल तड़का, दाल फ्राई

– मटर पनीर, कड़ाई पनीर, मसाला पनीर 

– मिक्स वेग

– सीजनल सब्जी

– फ्राइड राइस, सिंपल राइस, जीरा राइस

– सेव भाजी, सेव मसाला

– सादी रोटी, मक्खन रोटी

– नार्मल थाली एंड स्पेशल थाली

अगर आप वाराणसी से अयोध्या जा रहे है तो वाराणसी से लगभग 26Km दूर (वाराणसी एयरपोर्ट से 6Km आगे) नेशनल हाईवे पर स्थित इस ढाबे के खाने का आनंद जरूर ले आपको यहाँ का खाना पसंद आएगा ।  

सम्राट ढाबा (शुद्ध शाकाहारी )
सम्राट ढाबा (शुद्ध शाकाहारी )
सम्राट ढाबा (शुद्ध शाकाहारी )
सम्राट ढाबा (शुद्ध शाकाहारी )
सम्राट ढाबा (शुद्ध शाकाहारी )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *