Google Par apna business kaise dale

Google Par apna business kaise dale

गूगल पर बिज़नेस लिस्ट करने का गाइडलाइन्स ! जरूर पढ़े काम आएगा !

आजकल हर कोई अपने बिजनेस की जानकारी इंटरनेट पर डालना चाहता है क्योंकि इंटरनेट या ऑनलाइन बिजनेस को डालने से ऑफलाइन यानी वास्तविक रूप से ग्राहक की तरह ऑनलाइन ग्राहक भी मिलते हैं।
 
हमारे आज की आर्टिकल में आपको Google par apna business Kaise dale आदि से संबंधित जानकारी मिलेगी।

Google My business kya hai ?

गूगल माय बिजनेस गूगल द्वारा जारी की गई एक ऐसी सुविधा है जिससे हर कोई अपना बिजनेस ऑनलाइन लिस्ट कर सकता है। ‌इस सुविधा का लाभ कोई भी व्यवसाय करने वाला व्यक्ति उठा सकता है और वह Google my business का इस्तेमाल करके अपने बिजनेस या सर्विस को ऑनलाइन स्थापित कर सकता है। उदाहरण के लिए अगर कोई व्यक्ति लैपटॉप सर्विस की दुकान ढूंढ रहा है और वह laptop service near me गूगल के सर्च या मैप में डालता है तो उसे संबंधित दुकानों की लिस्ट दिख जाएगी। इस तरह Google my business ग्राहक और दुकानदार के बीच ऑनलाइन सर्विस की सुविधा को सुनिश्चित करता है। ‌

गूगल बिजनेस पर अपनी दुकान कैसे डालें?

अगर आप गूगल माय बिजनेस पर अपना बिजनेस या सर्विस लिस्ट करना चाहते हैं तो आपको उससे पहले गूगल माय बिजनेस की Eligibility को पूरा करना होगा-: 
 
● मोबाइल नंबर
 
● घर का पता
 
● बिजनेस या सर्विस का नाम
 
● गूगल माय बिजनेस वेबसाइट या खुद के बिजनेस की वेबसाइट

Google Business Par online Registration कैसे करें?

गूगल बिजनेस पर अपना बिजनेस डालने की सारी एलिजिबिलिटी पूरी करने के बाद आप निम्नलिखित तरीके से गूगल बिजनेस (Google business पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (online Registration) कर सकते हैं-: 
 
● सबसे पहले आप गूगल बिजनेस की ऑफिशल वेबसाइट https://google.com/business पर जाएं।
 
● अब आपको वेबसाइट पर Sign in या Manage Now का ऑप्शन दिखाई देगा अतः इस पर क्लिक करें।
 
● इसके बाद अपना बिजनेस का नाम डालें।
 
● इसके बाद अपने बिजनेस की लोकेशन बताएं जिसमें आपको street address, City, pin code, state आदि संबंधित जानकारी देनी होगी और अगर आप अपने बिजनेस या सर्विस की होम डिलीवरी भी देते हैं तो I deliver goods and service to my customer बॉक्स पर मार्क भी करें।
 
● इसके बाद आप कितनी दूरी तक अपनी बिजनेस या सर्विस को प्रोवाइड करा सकते हैं इसकी जानकारी दें।
 
● इसके बाद आपको बिजनेस कैटिगरी को Choose करना है और इसमें आपको कई सारे ऑप्शन मिल जाएंगे जिससे आप अपने बिजनेस की कैटेगरी को पहचान सकेंगे।
 
● इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर और बिजनेस के वेबसाइट का URL डालना होगा।
 
● इसके बाद आपको finish ऑप्शन पर क्लिक कर देना होगा।
 
● अब आपको अपने बिजनेस को verify कराना होगा जिसके लिए आप कोई भी दिया गया विकल्प चुन सकते हैं। इसके बाद गूगल आपको 10 से 15 दिन बाद आपकी बताई गई लोकेशन पर ही गूगल पोस्टल कोड भेजेगा। यह कोड आपकी लोकेशन पर पोस्टर के द्वारा पहुंचेगा और इस कोड को गूगल बिजनेस वेरीफाई बॉक्स में डालने के बाद भी आपका बिजनेस गूगल पर वेरीफाई होगा। 
 

Google My Business पर Business List करने के फायदे

अगर आप Google My business पर अपना बिजनेस करते हैं तो आपको निम्नलिखित फायदे (Benefits) होंगे-: 
 
● Google My business से आपको ऑनलाइन ग्राहक मिलते हैं जिससे लोगों तक आपके बिजनेस की जानकारी ज्यादा पहुंचती है।
 
● गूगल माय बिजनेस पर अपना बिजनेस लिस्ट करना बिल्कुल फ्री है।
 
● गूगल बिजनेस वेबसाइट के जरिए अपने लोकल ट्रैफिक को बढ़ा सकते हैं।
 
● अगर आप होम डिलीवरी की सुविधा देते हैं तो आप ऑनलाइन ग्राहकों से और ओर्डर भी ले सकते हैं। 

गूगल बिजनेस से संबंधित पूछे गए कुछ सवाल

1. गूगल बिजनेस कस्टमर केयर नंबर क्या है।

गूगल बिजनेस से संबंधित किसी भी परेशानी के लिए आप 18004190157 संपर्क कर सकते हैं।

2. गूगल बिजनेस log in कैसे करें?

अपने ईमेल के जरिए आप अपने गूगल बिजनेस अकाउंट में लॉगिन कर सकते हैं। ‌

3. Google My Business App कैसे डाउनलोड करें?

आप प्ले स्टोर से गूगल माय बिजनेस एप को डाउनलोड कर सकते हैं।

4. गूगल बिजनेस पर अकाउंट कैसे बनाएं?

गूगल बिजनेस पर अपना अकाउंट बनाने के लिए आपको https://google.com/business इस वेबसाइट पर जाना होगा और संबंधित जानकारी को ध्यान से भरना होगा।

5. क्या गूगल बिजनेस फ्री है?

जी हां, आप गूगल बिजनेस पर फ्री में अपना बिजनेस लिस्ट कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *