Apna Business Kaise Start Kare in Hindi- पूरी जानकारी

आज का हमारा आर्टिकल खुद का start-up शुरू करें से संबंधित है।
दुनिया में कई लोग ऐसे हैं जो नौकरी करके थक चुके हैं या फिर उनका एक नियमित सैलरी से गुजारा नहीं हो पाता है और वह चाहते हैं कि वह अपना कोई खुद का स्टार्टअप शुरू करें लेकिन खुद का बिजनेस या स्टार्टअप शुरू करने से पहले बाजार की स्थितियों को समझना और स्टार्टअप के लिए आवश्यक जानकारियों को हासिल करना बहुत ही जरूरी होता है क्योंकि बिना रणनीति बनाएं स्टार्टअप शुरू करने से आपको कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। 
 
अगर आप भी अपना कोई मनपसंद स्टार्टअप शुरू करना चाहते हैं तो आपको खुद का स्टार्टर शुरू करने से पहले इन बातों का ध्यान रखना चाहिए और आज हम आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से खुद का स्टार्टअप शुरू करने से पहले ध्यान रखने वाली बातों के बारे में जानकारी देंगे। 

खुद का स्टार्टअप शुरू करने से पहले ध्यान रखें यह बातें

अगर आप भी चाहते हैं कि आपका खुद का बिजनेस या स्टार्टअप शुरू हो जिससे आप एक अच्छी इनकम जनरेट कर सके तो आपको निम्नलिखित बातों को जरूर ध्यान में रखना चाहिए-:

1. स्टार्टअप बिजनेस आइडिया - Start Up Idea

अगर आप अपना खुद का स्टार्ट-अप शुरू करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले एक स्टार्टअप बिजनेस आइडिया की जरूरत पड़ेगी। सबसे पहले आप जो बिजनेस स्टार्ट करना चाहते हैं तो आप किस चीज का बिजनेस करना चाहते हैं और यही बिजनेस क्यों करना चाहते हैं, इन दोनों ही बातों को समझना होगा। अगर आप इन दोनों बातों को ध्यान में रखकर चलेंगे तो आपको बिजनेस की शुरुआत करने में किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। आपका स्टार्टअप बिजनेस आइडिया जितना अच्छा होगा आपको बिजनेस की शुरुआत या मध्य में उतना ही लाभ होगा। अगर आप अपना पहला स्टार्टअप शुरू करने जा रहे हैं और आपको कोई भी start-up Business idea  समझ में आ रहा हो तो आप ऑनलाइन स्टार्टअप बिजनेस आइडिया और अपने रिश्तेदारों से स्टार्टअप बिजनेस आइडिया से संबंधित जानकारी ले सकते हैं। startup business idea  हो सके तो यूनिक ही रखे क्योंकि जितना यूनिक स्टार्टअप बिजनेस आइडिया होगा उतना ही आपको अपने प्रतियोगी कम मिलेंगे।

2. बिजनेस प्लानिंग -Business Planning

अपना स्टार्टअप बिजनेस आइडिया तय करने के बाद आपके लिए सबसे जरूरी बिजनेस प्लानिंग करना है। बिजनेस प्लैनिंग में अगर आप छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखेंगे तभी आप एक सफल business या Start-up को खड़ा कर पाएंगे। बिजनेस प्लैनिंग के 2 हिस्से होते हैं पहला बजट और दूसरा लोकेशन। अगर आप अपने बिजनेस का पहले से ही बजट बनाकर चलेंगे तो आपको स्टार्टअप में होने वाले खर्च तो पहले से ही द्वारा तैयार मिल जाएगा और अगर इस आधार पर आप पैसा खर्च करेंगे तो आप start-up की सभी जरूरतों को पूरा कर पाएंगे। इसके अलावा प्लानिंग में बजट से भी ज्यादा location का महत्व होता है क्योंकि अगर आपका बिजनेस और किसी दूसरे दुकानदार का बिजनेस एक ही है और दोनों की लोकेशन भी एक है तो आपको अपना बिजनेस जमाने में थोड़ी मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है या ऐसा भी हो सकता है कि आपका business असफल हो जाए इसीलिए हमेशा ऐसी location चुने जहां पर आपके स्टार्टअप जैसे कोई दूसरा स्टार्टअप पहले से मौजूद ना हो।

2. बिजनेस प्लानिंग

3. कम लागत का बिजनेस

अगर आप अपना पहला स्टार्टअप शुरू करने जा रहे हैं और आपके पास एक निश्चित जमा पूंजी उपलब्ध है तो आपको हमेशा कम लागत का बिजनेस करना चाहिए। खुद का स्टार्टअप या बिजनेस एक ऐसा जोखिम होता है जिसमें अगर अपनी क्षमता से ज्यादा पैसा लगाया जाए तो भारी आर्थिक संकट का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि किसी भी start-up की शुरुआत में थोड़ी असफलता का सामना हमेशा करना ही पड़ता है। अगर आप पहले से ही बिना रणनीति बनाएं किसी भी स्टार्टअप में पैसा लगा देंगे तो आपको भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। इसीलिए पहले स्टार्टअप में हो सके तो कम लागत का बिजनेस ही शुरू करते हैं क्योंकि जब आपको बिजनेस का अनुभव हो जाए तो भी आप बड़े लागत के स्टार्टअप को अपनाएं।

4. मार्केटिंग रिसर्च करना ना भूलें

कोई भी नया स्टार्टअप या बिजनेस शुरू करने से पहले आपको उस बिजनेस से जुड़े बाजार की जानकारी जरूर होनी चाहिए। आपको अपने start-up Market से जुड़ी जानकारी की हर रिसर्च को ध्यान में रखना जरूरी होता है क्योंकि अगर आप अपने स्टार्टअप के बाजार को नहीं समझेंगे तो आप हो अपने स्टार्टअप में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। आपको हमेशा अपने स्टार्टअप से जोड़ी रिसर्च को ध्यान में रखकर यह खोज करनी चाहिए कि बाजार में क्या नया है? लोगों को किस चीज की मांग ज्यादा है? लोग नया क्या खोज रहे हैं?आदि।‌ अगर आपकी मार्केटिंग रिसर्च बेहतर होगी तो आपका स्टार्टअप भी कम समय में काफी अच्छा चल सकता है।

5. एक अच्छी टीम बनाएं

अगर आपका स्टार्टअप या बिजनेस आइडिया ऐसा है जिसमें आप अकेले सारा काम नहीं कर सकते हैं तो आपको अपने स्टार्टअप के लिए एक अच्छी टीम मेंबर का चयन करना होगा। आपकी टीम ऐसी होनी चाहिए जो आपकी स्टार्टअप की सफलता के लिए नए-नए तरीके ढूंढती रहो और जो विश्वास के लायक भी हो।

Faq

1.घर पर कौनसा बिजनेस कर सकते हैं?

घर पर आप ऑनलाइन ट्यूशन क्लास देने का, अचार पापड़ का, टिफिन सर्विस, कपड़ों का बिजनेस आदि बिजनेस कर सकते हैं।

2. 12 महीने चलने वाला बिजनेस कौन-कौन से हैं?

जिम, चाय या कॉफी की दुकान, किराने की दुकान, मोबाइल शॉप या ब्यूटी पार्लर की दुकान, डेरी प्रोडक्ट आदि का बिजनेस 12 महीने चलने वाले बिजनेस में आते हैं।

Conclusion

इस आर्टिकल में हमने आपको खुद का स्टार्टअप शुरू करने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए आदि ही से संबंधित जानकारी दी है। इस आर्टिकल को आप रिश्तेदारों दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं ताकि उन्हें अपने स्टार्टअप शुरू करने से पहले इन बातों का ध्यान रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *