आज के आधुनिक समय में हर व्यक्ति अपने सुख सुविधाओं का पूरा ध्यान रखता है जिसके लिए कई बार उसे पर्सनल लोन की जरूरत पड़ जाती है। यूं तो बाजार में कई तरह की पर्सनल लोन की सुविधा उपलब्ध है लेकिन आज हम आपको होम Home Credit Personal Loan in Hindi से जुड़ी कई महत्वपूर्ण और रोचक जानकारी देने वाले हैं।
Home Credit Personal Loan details in Hindi के इस जानकारी की मदद से अगर कोई व्यक्ति personal loan लेना चाहता है , या जानना चाहता है कि Home credit se personal loan kaise le तो हमारा आज का यह आर्टिकल उसके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।
अगर आपको personal loan या Home credit के बारे में नहीं पता है तो इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़ें क्योंकि हमने यहां होम क्रेडिट से पर्सनल लोन कैसे लें (Home Credit Personal Loan kaise le?), Home Credit Personal Loan का ब्याज (Home Credit Personal Loan interest), होम क्रेडिट पर्सनल लोन के फायदे (profit of Home Credit Personal Loan), होम क्रेडिट पर्सनल लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया (apply process for Home Credit Personal Loan) जैसी सभी जानकारियों के बारे में बताने वाले हैं।
Home Credit Personal Loan क्या है?
यदि आपके पास Home Credit Personal Loan kya hai से संबंधित पूरी जानकारी नहीं है तो बता दें कि कोई भी व्यक्ति अपनी शादी, घूमने-फिरने, शिक्षा, बच्चों की स्कूल फीस, किसी मेडिकल इमरजेंसी या अन्य किसी व्यक्तिगत काम या खर्च के लिए जब कोई लोन लेता है तो उसे पर्सनल लोन कहा जाता है।
Home Credit Personal Loan एक ऐसा ही पर्सनल लोन होता है जिसके अंतर्गत आपको करीब 2,40,000 रुपयों का लोन आसानी से ले सकता है। Instant personal loan की मदद से आपको इस राशि की होम क्रेडिट पर्सनल लोन मिलती है।
Home Credit Personal Loan को पाने के लिए आपके आय और CIBIL score को देखा जाता है।
अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो आपको अधिक राशि के साथ भी यह होम क्रेडिट पर्सनल लोन मिल सकता है। अगर आप Home credit se personal loan kaise le इस बारे में सोच कर परेशान हो रहे हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसमें किसी भी तरह की गारंटर की जरूरत नहीं होती है और आप अपने कुछ जरूरी दस्तावेजों के साथ यह लोन आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।
Home Credit Personal Loan lene की विशेषताएं
जैसा कि हर लोन की अपनी कुछ विशेषताएं होती हैं ठीक उसी प्रकार Home Credit Personal Loan भी कई विशेषताओं के साथ किसी व्यक्ति को Personal Loan देता है। Home Credit Personal Loan की विशेषताएं (advantages of Home Credit Personal Loan in Hindi) निम्नलिखित हैं :-
- होम क्रेडिट पर्सनल लोन द्वारा दिए जाने वाला व्यक्तिगत लोन का नाम होम क्रेडिट पर्सनल लोन रखा गया है।
- Home Credit Personal Loan हर साल कम से कम 24.9% से लेकर 55% तक का दर व्याज लेता है। Home credit में मौजूद किसी भी पुराने ग्राहक को कम से कम 10000 और अधिकतर ₹240000 की लोन राशि मिलती है जबकि किसी भी नए ग्राहक को कम से कम 25 हजार से लेकर 240000 किलो राशि मिलेगी।
- पुराने ग्राहकों को 9 महीने से लेकर 51 महीने की और नए ग्राहकों को 6 महीने से 48 महीने की समय सीमा मिलेगी जिसके तहत आपको लोन का भुगतान करना पड़ेगा।
- इस होम क्रेडिट पर्सनल लोन के लिए 18 वर्ष से 69 वर्ष तक का व्यक्ति आवेदन कर सकता है।
Home Credit Personal Loan का दर ब्याज क्या होता है?
किसी भी तरह की Instant Personal loan या होम क्रेडिट पर्सनल लोन को लेने से पहले उसके दर ब्याज (interest rate of Home Credit Personal Loan) की जानकारी होना बेहद जरूरी होता है, क्योंकि लोन की भुगतान में यह आपको होने वाली परेशानियों से बचाता है।
Home Credit Personal Loan में हर साल आपको लगभग 24.9% से लेकर 55% तक का दर ब्याज भरना पड़ता है। अगर कोई व्यक्ति होम क्रेडिट का पुराना ग्राहक है तो वह इसकी आकर्षक ब्याज दर का भी फायदा आसानी से ले सकता है।
Home Credit Personal Loan के लाभ
Home Credit Personal Loan in Hindi के अंतर्गत आपको बता दें कि यह एक instant personal loan की तरह है जिसके लिए आवेदन करना या उसकी राशि प्राप्त करना काफी आसान भी होता है। होम क्रेडिट पर्सनल लोन लेने की कई सारे फायदे हैं जो निम्नलिखित हैं :-
- इस होम क्रेडिट पर्सनल लोन के लिए कोई भी व्यक्ति आसानी से आवेदन कर सकता है।
- इस लोन को पाने के लिए किसी भी तरह के गारंटर की जरूरत नहीं पड़ती है।
- कोई भी व्यक्ति कम दस्तावेजों के साथ भी इस लोन का फायदा आसानी से पा सकता है।
- किसी भी छोटे या बड़े व्यक्तिगत खर्चे के लिए कोई व्यक्ति इस लोन को एक समय सीमा के साथ ले सकता है।
- इस लोन का सबसे अच्छा फायदा यह है कि इस लोन को अप्रूवल मिलने की 5 दिनों के भीतर सारी राशि आपके बैंक खाते में पहुंच जाती है।
- इस लोन में 5% की ऋण राशि वाली प्रोसेसिंग फीस होती है।
- होम क्रेडिट के पुराने ग्राहक अपने ऋण के लिए टॉपअपलोन जैसी चीजों का भी फायदा उठा सकते हैं।
- इस लोन में जीवन बीमा का भी फायदा मिलता है।
- आप इस लोन को बिना किसी शुल्क के कभी भी फोरक्लोज़ करवा सकते हैं।
Home Credit Personal Loan के लिए योग्यताएं
- वेतन पाने वाले या पेंशन पाने वाले व्यक्ति इस लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- इसके आवेदन के लिए आपके पास एड्रेस और आईडी प्रूफ होना जरूरी है।
- आवेदन करने वाले व्यक्ति के पास एक मौजूदा बैंक खाता होना जरूरी है।
होम क्रेडिट पर्सनल लोन में कैसे डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है?
होम क्रेडिट पर्सनल लोन लेने के लिए आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेज होने चाहिए, जो निम्नलिखित हैं–
अगर आप पुराने ग्राहक हैं तो आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए-
- आपके पास वोटर कार्ड,
- ड्राइविंग लाइसेंस,
- पैन कार्ड या पासपोर्ट कार्ड जैसी कोई भी आईडी प्रूफ होना जरूरी है।
- आपके पास एक एड्रेस ग्रुप भी होना चाहिए।
अगर आप नए ग्राहक हैं तो आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए-
- आपके पास एक आईडी प्रूफ होना चाहिए।
- आवेदन के वक्त आपको एड्रेस प्रूफ की जरूरत होगी।
- आपके पास अपना वोटर आईडी कार्ड होना जरूरी है।
- आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस भी होना चाहिए।
Online apply for Home Credit Personal Loan
online apply for Home Credit Personal Loan के बारे में आज हर कोई जानना चाहता है क्योंकि जरूरत पड़ने पर इधर-उधर भागा दौड़ी किए बिना आसानी से लोन लें सके। होम क्रेडिट पर्सनल लोन पाने के लिए कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से इसकी वेबसाइट या ऐप पर जाकर आसानी से आवेदन कर सकता है।
Home credit se personal loan kaise le के बारे में बात करें तो यह बता दें कि ऑनलाइन माध्यम से होम क्रेडिट पर्सनल लोन के लिए आवेदन (online apply for Home Credit Personal Loan) इन तरीकों से किया जा सकता है-
Step 1. आप होम क्रेडिट बैंक के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर होम पेज पर मौजूद प्रोडक्ट में पर्सनल लोन को चुन कर क्लिक कर ले।
Step 2. इस पेज पर आपको सभी जानकारियां मिल जाएंगे और फिर Apply Now के ऑप्शन पर जाकर अपने मोबाइल नंबर और बाकी जानकारियां भरनी पड़ेगी।
Step 3. रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने और उसे सबमिट करने के बाद बैंक आपसे सही जानकारियां प्राप्त करने के बाद लोन की सभी प्रक्रियाओं को पूरा करेगा।
ऑफलाइन तरीके से Home Credit Personal Loan पाने के लिए आपको अपने क्षेत्र के होम क्रेडिट में जाकर वहां मौजूद कर्मचारी से सभी जानकारी प्राप्त करनी होगी। इसके बाद आपकी सभी दस्तावेजों की जांच कर और बैंकों की शर्तों को समझ कर आगे की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। आपके लोन को अप्रूवल मिलते ही सीधे आपके बैंक खाते में सारे लोन के राशि ट्रांसफर कर दिए जाएंगे।