Laptop Loan For Students in India

लैपटॉप किस्तों पर कैसे ख़रीदे? लैपटॉप EMI पर कैसे ले?

लैपटॉप किस्तों पर कैसे ख़रीदे? लैपटॉप EMI पर कैसे ले?

अगर आप एक स्टूडेंट है तो आप Laptop loan को अपने एजुकेशनल उद्देश्यों के लिए या फिर आप Online Cafe चलाने, अपने बिजनेस को ऑनलाइन बढ़ाने के लिए ले सकते हैं। यदि आप Laptop loan kya hai के बारे में नहीं जानते हैं तो यूं समझिए कि आर्टिकल आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण साबित होने वाला है। खासकर विद्यार्थियों के लिए इस आर्टिकल में हमने भारत में छात्रों के लिए लैपटॉप लोन (Laptop loan for students in India) के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया है।

भारत में छात्रों के लिए लैपटॉप ऋण (Laptop loan for students in India) के अंतर्गत बता दें कि आप कई ई-कॉमर्स वेबसाइट जैसे Amazon, Flipkart आदि ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर की मदद से लैपटॉप लोन बैंक के Debit Card से ले सकते हैं और इसका लाभ उठा सकते हैं।

Laptop loan कैसे ले सकते हैं?

वर्तमान समय में देश में करोना वायरस जैसी महामारी फैली हुई है। इस वजह से बहुत सारी बड़ी-बड़ी कंपनियां, स्कूल, कॉलेज आदि अन्य ऑनलाइन हो गए है। अब बहुत सारे लोग Work From Home करते हैं तो ऐसे में सबसे बड़ी प्रॉब्लम यह आती है ऑनलाइन काम के लिए लैपटॉप कैसे ले क्योंकि जैसा कि हम जानते हैं एक अच्छे लैपटॉप की प्राइस काफी ज्यादा होती है।

लैपटॉप को आम आदमी खरीद नहीं सकता लेकिन इस महामारी के कारण अनेक फाइनेंस कंपनी और बैंक लोन अच्छे ऑफर्स के साथ EMI पर Laptop loan दे देती है जिसके माध्यम से आप सिर्फ एक रुपए डाउन पेमेंट करके अपना लैपटॉप खरीद सकते हैं।

Laptop loan Yojana का सर्वश्रेष्ठ बैंक कौन-सा है?

Laptop loan Yojana के सर्वश्रेष्ठ बैंक की बात करे तो लगभग सभी बैंकों के द्वारा लैपटॉप और कंप्यूटर खरीदने के लिए लोन दिए जाते हैं जिनमें से आप ₹ 20000 से लेकर ₹ 200000 तक का लेपटॉप खरीद सकते हैं । दरअसल लैपटॉप लोन कम समय के लिए दिए जाते हैं । इनमें अधिक से अधिक समय अवधि 3 साल तक होती है जबकि ब्याज दरें 18 % (Laptop loan interest rate) वार्षिक के आसपास होती हैं। Laptop loan Yojana best bank के अंतर्गत स्टूडेंट्स के लिए SBI (State Bank of India) को सबसे बेहतरीन विकल्प माना जाता है।

छात्रों को आसान मंथली किस्तों में यह लोन अवधि पूरा करनी होती है। लेपटॉप लोन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम ग्राहकों को उपलब्ध कराई जाती हैं । Laptop loan for students in India के अंतर्गत आप कोई भी बैंक की नजदीकी शाखा में जाकर लैपटॉप लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं या फिर आप किसी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से भी लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं । जैसे कि मनी व्यू एक ऑनलाइन लोन देने वाला ऐप है, जिसके द्वारा आप घर बैठे ही लैपटॉप लोन ले सकते हैं।

Laptop loan जरूरी दस्तावेज Laptop loan important documents

Laptop Loan लेने से पहले आपके पास जरूरी कागजात होना आवश्यक है। Laptop loan important documents  इस प्रकार है:

  • पहचान प्रमाण: पैन कार्ड/आधार कार्ड
  • एड्रेस प्रूफ: यूटिलिटी बिल, पासपोर्ट, रेंट एग्रीमेंट,
  • पिछले 6 महीनों का बैंक स्टेटमेंट
  • दुकान और पंजीकरण प्रमाण पत्र / जीएसटी
  • पंजीकरण / संपत्ति दस्तावेज / रखरखाव बिल / बिजली बिल
  • एक कैंसिल बैंक चेक
  • फोटोग्राफ
  • एग्रीमेंट हस्ताक्षर

Laptop loan for students in India योग्यता

यदि आप कॉलेज के प्रोजेक्ट, online किसी भी क्षेत्र में काम करते हैं और आपको लैपटॉप की जरूरत है, तो अगर आप EMI (Laptop on EMI) पर नया लैपटॉप खरीदना चाहते हैं तो आपको बैंक के through निर्धारित मापदंडो को पूरा करना होगा जो इस प्रकार है:

  • आप भारत के नागरिक होने चाहिए।
  • वेतन लेने वाले लोगों की आयु 21 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • स्वनियोजित (self employed) आवेदको की आयु 21 से 65 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।
  • यदि आप काम करते हैं तो आपके पास वर्क एक्सपीरियंस 2 साल का होना आवश्यक है।
  • आपकी सालाना वेतन तीन लाख से ज्यादा होनी चाहिए।

How to apply for a Laptop loan for students in India?

यदि आप छात्र हैं और किसी प्रतिष्ठित इंस्टिट्यूट में पढ़ाई करते हैं तो ऐसे में आप एसबीआई से एजुकेशन लोन के जरिए लैपटॉप लोन ले सकते हैं। दरअसल लैपटॉप लोन भी एजुकेशन लोन का ही एक हिस्सा है। आप किसी भी एसबीआई की बैंक शाखा में जाकर एजुकेशन लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं और अपने खर्चे के अनुसार लोन ले सकते हैं। Laptop loan लेने के लिए आप निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं –

Step 1. सर्वप्रथम आपको प्ले स्टोर से बैंकिंग, ऑनलाइन एप्प को इंस्टाल कर लेना होगा।

Step 2. फिर मोबाइल नंबर की सहायता से आपको अपना अकाउंट क्रिएट कर लेना होगा।

Step 3. अब आपको आधार कार्ड और पैन कार्ड की जरिए से बेसिक डिटेल को जमा करना है जिसके माध्यम से आपको एलिजिबिलिटी पता चल जाएगी।

Step 4. लोन मंजूर होने के बाद आपको बैंक डिटेल जमा करनी है आपको इंस्टेंट लैपटॉप  लोन मिल जाएगा।

Laptop Loan किश्त में कैसे लें?

यदि Laptop loan interest rate for students के बारे में आपको अधिक जानकारी नहीं है तो बता दें कि आप कोई भी चीज इंस्टॉलमेंट में खरीद सकते हैं क्योंकि अब यह सुविधा कंपनी अपने प्रत्येक उत्पाद के साथ दे रही है। ऐसे में ग्राहकों को तो फायदा होता ही है साथ ही साथ कंपनी को भी फायदा होता है।

वैसे तो बहुत सारी कंपनियां और बैंक आपको इन्स्टॉलमेंट के रूप में लैपटॉप प्रदान कर देंगे, जिससे आप किसी भी संबंधित कंपनी या बैंक से जाकर इंस्टॉलमेंट के रूप में लैपटॉप ले सकते हैं। वहीं दूसरी ओर ZestMoney नामक एक कंपनी दावा करती है कि वह 0 % ब्याज दरों पर लैपटॉप इंस्टॉलमेंट में दे रही है।

ZestMoney का दावा है कि वह जीरो पर्सेट डाउन पेमेंट पर भी लैपटॉप प्रदान करती है, साथ ही साथ इसके लिए आपको कोई भी एप्लीकेशन फीस नहीं देनी होती । लोन राशि को आपको अधिक से अधिक 12 महीने के अंदर चुकाना पड़ता है । इसके अलावा बहुत सारी ऐसी कंपनियां हैं , जो आपको इंस्टॉलमेंट (installment) में लैपटॉप प्रदान कर सकते हैं ।

Conclusion

हम उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल के माध्यम से Laptop loan for students in India के इस आर्टिकल में Laptop loan Kya hota hai, Laptop loan on EMI और Buy Latest Laptop on EMI at Best Prices in India के बारे में पूरी जानकारी दी है। इसके साथ ही Laptop loan Yojana best bank के तहत कोई भी विद्यार्थी आसानी से लेपटॉप लोन ले सकते हैं। ऐसे ही जानकारी प्राप्त करने के लिए जुड़े रहें हमारे साथ ताकि आपको लोन संबंधित नई जानकारी उपलब्ध हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *