What is business? Businessman Kaise Bane – सफल बिजनेसमैन बनने से जुडी जानकारी यहाँ जाने

बिज़नेस क्या होता है? व्यवसाय में सफलता प्राप्त करने के लिए Business Man में कौन से गुण आवश्यक हैं?

आजकल सभी खुद का बिजनेस करना चाहते हैं लेकिन वह नहीं जानते कि एक सक्सेसफुल बिजनेसमैन बनने के लिए कौन-कौन सी टिप्स को फॉलो करना पड़ता है। आईए इस आर्टिकल के माध्यम से विस्तार में जानते है।

बिजनेसमैन कौन होता है?

बिजनेसमैन वह व्यक्ति होता है जो एक नए विचार के साथ नए बिजनेस को शुरू करता है। एक बिजनेसमैन Goods, Ideas, Services और Business Process को संचालित करते हुए एक owner, Founder या शेयर होल्डर के रूप में जाना जाता है। एक व्यापारी बिजनेस में आने वाले सभी तरह के जोखिम को स्वीकार करता है।

बिजनेस कितने टाइप के होते हैं?

बिजनेस मुख्यतया चार टाइप के होते हैं जैसे -:

  • Sole Proprietorship
  • Partnership
  • Corporation
  • Limited Liability Company

Sole Proprietorship

  • इस तरह के बिजनेस में एक ही व्यक्ति के हाथ में बिजनेस का सारा काम होता है। बिजनेस संबंधित सभी फैसले एक अकेला व्यक्ति करता है और बिजनेस को नियंत्रण भी एक व्यक्ति ही करता है। बिजनेस में होने वाला सारा प्रॉफिट उस व्यक्ति को मिलता है।
  • Sole Proprietorship में बिजनेसमैन और कस्टमर के बीच सीधा संबंध होता है और इस वजह से बिजनेसमैन को अपने कस्टमर्स की सभी नापसंद और पसंद के बारे में अच्छे से पता होता है।
  • इस तरह के बिजनेस अपने कस्टमर को अच्छी सुविधा प्रदान करते हैं क्योंकि वह कस्टमर का रिव्यू लेकर अपने सर्विस और प्रोडक्ट में समय-समय पर बदलाव करते रहते हैं।
  • इसमें बिजनेसमैन फाइनैंशल और लीगल रूप से सुरक्षित होता है।
  • इस तरह के बिजनेस में बिजनेसमैन कंपनी द्वारा किए गए सभी तरह के घाटे का जिम्मेदार होता है।
  • एक नया बिजनेसमैन जो बिजनेस संबंधी सभी चीजों को खुद नियंत्रण करना चाहता है इस तरह के बिजनेसमैन बन सकता है।
  • इस तरह के बिजनेस में टैक्स में भी छूट मिलती है क्योंकि यह बिजनेस बिजनेसमैन की पर्सनल इनकम मानी जाती है और इसलिए बिजनेसमैन को केवल एक ही बार टैक्स भरना पड़ता है।

पार्टनरशिप

इस तरह के बिजनेस में दो या अधिक व्यक्ति साथ मिलकर एक बिजनेस का संचालन करते हैं। पार्टनर आपस में मिलकर बिजनेस के सभी काम को बांट लेते हैं और बिजनेस से होने वाले प्रॉफिट को बराबर हिस्सों में बांट कर बिजनेस से प्रॉफिट कमाते हैं।

Corporation:

इस टाइप के बिजनेस में बिजनेस एक अलग चीज बन जाती है। इस प्रकार के बिजनेस के शेयर कोई भी व्यक्ति खरीद सकता है किसी प्रकार का नुकसान होने पर सरकार या बैंक कंपनी के एसेट्स को भी बेच सकती है वो कंपनी के मालिक की प्रॉपर्टी को नहीं बेच सकते है।

इस प्रकार की कंपनी शेयर मार्केट में भी लिस्ट हो सकती है।

Limited Liability Company:

लिमिटेड लायबिलिटी कंपनी (एलएलसी) एक व्यवसाय संरचना है जिसमें मालिक व्यक्तिगत रूप से कंपनी के ऋणों या देनदारियों के लिए उत्तरदायी नहीं होते। लिमिटेड लायबिलिटी कंपनियां हाइब्रिड एंटिटीज होती हैं जो किसी निगम की विशेषताओं को साझीदारी या एकमात्र स्वामित्व के साथ संयोजित करती हैं। जहां लिमिटेड लायबिलिटी फीचर कारपोरेशन के समान ही होते हैं, एलएलसी के सदस्यों की फ्लो-थ्रू अर्थात निरंतर टैक्सेशन की मौजूदगी साझीदारियों की विशेषता होती है (एलएलसी की नहीं)।

Limited Liability Company

बिजनेसमैन बनने के लिए क्या-क्या Skills चाहिए होती है?

बिजनेसमैन बनने के लिए निम्नलिखित Skills का होना जरूरी है-:

  • आपके अंदर Creativity Skills होना बहुत जरूरी है ताकि आप एक बिजनेस में क्रिएटिविटी को ला सकें।
  • एक बेहतर Knowledge Skill से आप बिजनेस को ज्यादा Profitable बनाने में कामयाब होंगे।
  • आपके अंदर बेहतर Planning Skill होनी चाहिए।
  • एक बिजनेसमैन के अंदर Professionalism Skill का होना बहुत जरूरी है।
  • एक बिजनेस में Passion Skill की सबसे ज्यादा जरूरत होती है।
  • एक बिजनेसमैन में motivation skill का होना बहुत जरूरी है।
  • एक बिजनेसमैन में Self Confidence का होना बहुत जरूरी है।
  • बिजनेस से संबंधित Risk Skill को हैंडल करना आना चाहिए।
  • Adaptability Skill
  • Decision Making Ability Skills का होना जरूरी है।
  • Vision Skills
  • बिजनेस में Failure और competition का सामना करने की स्किल होनी चाहिए।
  • Relationship Building स्किल्स का होना जरूरी है।
  • Team Strategy Skills का होना बेहद आवश्यक है।
  • Social Skills का होना बेहद आवश्यक है।
  • Customer Handle Skills का होना आवश्यक है।

सक्सेसफुल बिजनेसमैन बनने के लिए टिप्स

अगर आप अपने बिजनेस को सक्सेसफुल बिजनेसमैन बनाना चाहते हैं तो आपको निम्नलिखित टिप्स को फॉलो करना होगा -:

  • एक अच्छा बिजनेसमैन बनने के लिए मार्केट नॉलेज का होना बहुत जरूरी है। अगर आप अपने बिजनेस से संबंधित मार्केट में चल रही जानकारी को हासिल कर लेंगे तो अपने बिजनेस को सक्सेसफुल बनाने में कामयाब होंगे।
  • एक अच्छे बिजनेसमैन को हमेशा अपने कस्टमर सर्विस को बेहतर बनाने के लिए उसमें समय-समय पर बदलाव करना चाहिए इससे उसके कुछ Fix कस्टमर बने रहते हैं और बिजनेस की Mouth publicity होती है।
  • एक अच्छे बिजनेसमैन को हमेशा बिजनेस संबंधी रिस्क लेने से पीछे नहीं हटना चाहिए।
  • एक अच्छे बिजनेसमैन को हमेशा Motivate होना चाहिए क्योंकि बिजनेस में कई उतार-चढ़ाव देखने को मिलते हैं। ऐसे में एक पॉजिटिव बिजनेसमैन ही समय के साथ होने वाले उतार-चढ़ाव को समझ सकता है और अपने बिजनेस को Profitable बनाने की सोच सकता है।
  • एक अच्छा बिजनेसमैन वही होता है जो अपने बिजनेस पार्टनर को हमेशा सहयोग करे और समय-समय पर बिजनेस में उसकी भी राय लें।
  • एक अच्छा बिजनेसमैन वही होता है जो टीम को साथ लेकर चले और टीम के हर मेंबर को बिजनेस से संबंधित नए Ideas को समझाने का मौका दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *