कम खर्च में ऐसे करें सरल और सुखद यात्रा – How To Travel With Low Budget In India

कम खर्च में ऐसे करें सरल और सुखद यात्रा – How To Travel With Low Budget In India

Low Budget Travel In India In Hindi

कम बजट में घूमने का तरीका

Saste Me Ghumne Kaise Jayen

Low Budget Tour In India In Hindi – छट्टियों के दौरान यात्रा करना सभी चाहते है पर आजकल यात्रायें कुछ महंगी होती जा रही है। जब हम घूमने के लिए किसी स्थान का चुनाव करते है, तो मन में एक सवाल उठता है कि बजट क्या रहेगा। कई बार हम गलतियाँ करके अपने खर्च को बढ़ा देते है। कभी कभी हम घूमने के लिए ट्रेवल एजेंट कर डिस्काउंट ऑफर का इंतजार भी करते है और छुट्टियाँ ख़त्म हो जाती है। आप यात्रा अकेले करना चाहते है, ग्रुप में करना चाहते है या परिवार के साथ घूमने जाना चाहते है। हमारे टिप्स आपके बनाये बजट से भी कम खर्च में आपकी यात्रा सरल और आरामदेह बना देंगे।

Low Budget Trip In India In Hindi

जब सीज़न ऑफ हो तब यात्रा करें:

हर टूरिस्ट प्लेस का एक सीजन होता है, जिस समय उस प्लेस पर अधिक भीड़भाड़ होती है। जैसे बर्फ़बारी देखने के लिए और हिल स्टेशन पसंद करने वाले लोग अक्टूबर से फ़रवरी के मध्य जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखण्ड और पूर्वी राज्यों की तरफ सैर करने जाते हैं। इन स्थलों में आप बर्फ़बारी की शुरुवात के समय पहुचिये। बीच घूमने के लिए लोग ठण्ड में अंडमान, गोवा, मुंबई, केरल, तमिलनाडु जाते हैं। बीच घूमने के लिए आप इन स्थलों की बरसात समाप्त के बाद जाइये क्योकि यहाँ बरसात पहले बंद होती है पर देश के बाकि हिस्सों में बारिश चालू रहती है।

धार्मिक स्थलों में उत्सव के दौरान अधिक लोग दर्शन करने पहुचते है। सोमवार को ज्योतिर्लिंग दर्शन, नवरात्रि में देवीय स्थल और जन्माष्टमी पर कृष्ण मंदिरों पर बहुत भीड़भाड़ और समस्या का सामना करना पड़ता है। दर्शन भी ठीक से नहीं होते और बजट भी अधिक लगता है, इसलिए धार्मिक स्थलों पर आप उत्सव और विशेष वार को छोड़कर अलग दिन जाइये। हर वर्ष सबसे ज्यादा लोग दिसंबर, मई और जून में लगने वाली छुट्टीयों में घूमने जाते है। आप मार्च, अप्रैल, अगस्त, सितंबर के दौरान या इन छुट्टीयों के हफ्तेभर पहले या बाद में चले जाइये बजट में बहुत फर्क आ जायेगा।

कम फेमस टूरिस्ट प्लेस को चुने

बर्फ़बारी देखने के लिए कश्मीर, मनाली, शिमला के अलावा भी कई स्थल है, जहाँ आप प्राकृतिक सुंदरता और बर्फबारी दोनों का आनंद ले सकते है। आप औली, चोपता, कौसानी जैसे कम प्रसिद्ध हिल स्टेशन पर जाइये, ये सभी हिल स्टेशन मनाली, शिमला, कश्मीर की अपेक्षा अत्यधिक सस्ते है।

फ्लाइट, ट्रेन और बस टिकट बुकिंग

जब हवाई यात्रा करनी हो तो सुबह या देर रात की फ्लाइट बुक करें क्योकि इस समय सफ़र असुविधाजनक होगा पर फ्लाइट की टिकट सस्ती पड़ेगी। इस समय भारत में सभी एयरलाइंस एडवांस बुकिंग के लिए भारी छूट दे रहीं है, इसलिए फ्लाइट टिकट पहले बुक करने पर बहुत सस्ती पड़ती है। रेल यात्रा सबसे अच्छा, सस्ता और सुगम साधन है। ट्रेन टिकट भी पहले ही बुक कर लें नहीं तो बाद में तत्काल बुकिंग बहुत महंगी पड़ती है। कई लोगों को बस में असुविधा होती है पर यदि दूरी कम हो तो बस यात्रा अच्छा और सुविधाजनक विकल्प है। हमारे देश में जम्मू, कश्मीर, उत्तराखण्ड, हिमाचल, तमिलनाडु, केरल और कर्णाटक में बस यात्रा अधिक प्रचलित है।

रात में सफ़र करें

फ्लाइट ट्रेन या बस कोई भी साधन हो, रात को यात्रा करें। ओवरनाइट चलने वाली ट्रेन और स्लीपर बस में ही टिकट की बुकिंग करें। रात में यात्रा करने से होटल में ठहरने के पैसे बचेंगे और आप दिन में अधिक समय तक अच्छे से घूम पाएंगे।

ठहरने के सस्ते विकल्प

होटल्स में रुकने के लिए एडवांस बुकिंग करने पर भारी डिस्काउंट मिलता है। यदि आप धार्मिक स्थल पर जा रहे है तो ट्रस्ट के भक्त निवास में ठहर सकते है। यहाँ 200 रूपये तक नॉन AC और 500 रूपये में AC रूम मिल जाते है। सरकारी रेस्ट हाउस और रेलवे रिटायरिंग रूम में रुकने का फायदा यह है कि सीजन हो या ऑफ सीजन, इनके रूम रेंट एक जैसे होते है। धर्मशालाएं भी अब बहुत साफ़ सुथरी और कई सुविधायों से साथ उपलब्ध होती है, ये रुकने का सबसे सस्ता विकल्प है। आज कल कई शहरों में हॉस्टल चेन तेजी से उभर रही हैं। ये हॉस्टल्स खूबसूरत होने के साथ साथ सर्वसुविधा युक्त होते है आपको इनमे डोरमेट्री बेड साथ साथ डबल बेड रूम भी मिल जाते हैं।

करें कम खर्च में स्वादिष्ट भोजन

खाना खाना होटलों में बहुत महंगा पड़ता है, इसलिए खाना अलग अलग न लेकर थाली लेना चाहिये। थाली में कम गरिष्ट भोजन होता है और 50 से 100 रूपये में उपलब्ध हो जाता है। यदि आप किसी धार्मिक स्थल में है, तो मंदिर में भोजन प्रसाद निशुल्क कर सकते है और इनके ट्रस्ट में भोजन मुफ्त या बहुत कम दर पर मिल जाता है। यह भोजन सात्विक और स्वादिष्ट होता है।

ग्रुप हॉलिडे पैकेज लें

आपको परिवार के साथ यात्रा करने के पर हॉलिडे पैकेज में ग्रुप की बुकिंग से कई फायदे होते हैं। ग्रुप पैकेज वाले टूर में पैसे की बचत के साथ साथ आपको होटल में रुकने की व्यवस्था, ट्रेन टिकट, बस टिकट कब और कहाँ घूमना है, यह सब प्लानिंग के साथ मिल जाता है। आपकी यात्रा के दौरान होने वाले खर्च में 15 से 20 प्रतिशत तक की बचत हो जाती है।

मोल-भाव करना जरुरी है

मंहगाई के इस समय में मोल भाव करना अति आवश्यक है। आज कल के युवा मोल भाव करने में झिझकते है, वे कई बार जरुरत से अधिक खर्च कर देते है, इसलिए होटल करते समय, ऑटो टैक्सी करते समय, गाइड करते समय और यात्रा के दौरान खरीदारी करते समय मोलभाव जरूर करें। यात्रा के दौरान मोलभाव करके आप10-20 प्रतिशत खर्च कम कर सकते है।

बैकपैकर होटल और हॉस्टल्स

हमारे देश कई होस्टल और होटल ऐसे है, जहाँ पर आप अपनी सेवा के बदले फ्री में ठहर सकते है। इस होटल्स हॉस्टल्स की जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध है। जिसमे यह बताया गया है कि आप निःशुल्क या बहुत कम किराये पर किस तरह के काम करके होटल में रुक सकते हैं। इन कार्यों में फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी,  सोशल मीडिया प्रोमोशन, गतिविधियों की व्यवस्था करना कार्य शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *