इस तरह से करें यात्रा की पूरी तैयारी – Travelling Tips

इस तरह से करें यात्रा की पूरी तैयारी – Travelling Tips

Travel Tips in Hindi

Travelling Tips in India

यात्रा करने के फायदे

जब हम यात्रा करते है, तो हमें समय देना होता है, हम पैसे खर्च करते है और हम अपने आराम को छोड़ते है, फिर भी हम यात्रा इसलिए करते है क्योंकि यात्रा करने से हमारा मन चिंता एवं तनाव से मुक्त हो जाता है। दिल को बहुत शांति मिलती है। हमारा रोम रोम ऊर्जा से भर जाता है। हम नये जोश व उत्साह के साथ अपने काम में फिर से लग जाते है। इससे हमारी कार्य करने की कुशलता और क्षमता भी बढ़ जाती है।

घूमने जाने के लिए मनपसंद स्थान तय करें

यात्रा की तैयारी करने के लिए ये निश्चित करें कि आप कहाँ घूमने जाना चाहते है। आप जहां जा रहे हैं वहां मौसम कैसा रहेगा, किस साधन से जाना उचित होगा, ठहरना कहाँ है, उस स्थान की विस्तृत जानकारी आप से पता कर सकते है।

यात्रा में सब क्रमानुसार करना जरूरी

किसी भी सफर पर जाते समय हर कार्य का क्रम निर्धारित करें। हम जिस जगह जा रहे हैं, वहां पहुचने के बाद क्या करना है, कब नाश्ता करना है, कब खाना खाना है, दिन में कहाँ और रात को कहाँ घूमना है और कब लौटना है। इसके साथ ही अगर बच्चे साथ है तो उनके हिसाब से व्यवस्था का क्रम निर्धारण करें।

यात्रा के दौरान इन वस्तुओं की तैयारी अवश्य रखें

(1) कपड़े

(2) ब्रश और साबुन

(3) तेल-कंघा

(4) जूते-मोजे

(5) टॉवेल

(6) रात्रिकालीन कपड़े

(7) गर्म कपड़े (अगर बर्फीले स्थान पर जा रहे हो तो)

(8) मोबाइल और चार्जर

(9) घड़ी

(10) सूट केस चेन

(11) जरूरी दवाएँ

(12) एटीएम कार्ड

सभी आपस में कनेक्ट रहें

अगर आप पूरे परिवार के साथ या ग्रुप में दोस्‍तों के साथ सफर करने वाले हैं, तो सामान पैक करते समय एक दूसरे कनेक्‍ट रहें। सभी लोग मिलजुल कर सामान की पैकिंग करें। इससे अलग अलग व्यक्ति एक ही सामान रखने से बचेंगे और अनावश्यक सामान कम होगा।

आवश्यक डाक्यूमेंट्स को ऐसे रखें

सफ़र की पैकिंग करते समय रिजर्वेशन टिकट, आधार कार्ड, पासपोर्ट, पहचान पत्र, पैन कार्ड और वीसा आदि को रखना न भूलें। इन्हें ऐसी जगह रखें, जहाँ से ये कभी भी कहीं भी जरूरत पर आसानी से मिल सकें।

रिजर्वेशन ज़रूर कराएं

सफ़र पर जाने से पूर्व रेलवे, बस या एयर का कन्फोर्म टिकट ज़रूर कराएं, क्योंकि असुविधा से बचने के लिए रिजर्वेशन का होना अति आवश्यक है। कई बार तत्काल में रिजर्वेशन चाहने से उसकी प्राप्ति नहीं हो पाती है। आज कल आप पहले से ही होटल, धर्मशाला या लॉज में कमरे बुक कर सकतें है।

ग्रुप में जाएं

ग्रुप में जाने की कोशिश करें। ग्रुप में यात्रा करने से आप कई प्रकार की समस्याओं से मुक्त हो जाते हैं। कभी भी आकस्मिक समस्या आने पर ग्रुप के मित्र आपकी ज़रूर मदद करते है। अकेले या कपल में यात्रा करने पर आपको आकस्मिक घटना-दुर्घटना की स्थिति में मदद मिलने की सम्भावना कम रहती है।

सही कपड़ों का चयन करेंआप धार्मिक यात्रा, हिल स्टेशन, बीच आदि जहाँ की भी यात्रा कर रहें हो। वहाँ जगहों के हिसाब से आपने कपड़ों का चयन कीजिये। धार्मिक यात्रा के लिए मंदिरों के अनुसार, हिल स्टेशन आदि के सफर में गर्म कपड़े और बीच आदि पर जा रहे हैं तो फिर टी-शर्ट और शॉर्ट्स बैग में होना जरुरी है।

ज्यादा जूते-चप्पल रखने से बचें

सामान पैक करते समय मौसम और सफ़र के अनुसार जूते-चप्‍पल रखें। लोकल की अपेक्षा ब्रांडेड जूते-चप्‍पल अधिक मजबूत रहते है। एक से ज्यादा जोड़ी जूते बैग में रखने में ज्‍यादा जगह लगती है, इसलिए जूते-चप्पल को बाकी सामान से अलग रखना चाहिए।

अपनी सेहत के अनुसार हेल्थ किट रखें

आप की जो भी दवाइयाँ चल रहीं हो उन सभी दवाइयों को अवश्य रखें। इसके अलावा आप जहाँ जा रहे है, वहां के वातावरण के मुताबिक दवाइयाँ ज़रुर रखें। कई बार यात्रा के दौरान सर्दी, हल्की खांसी, शरीर में दर्द, एसिडिटी जैसी समस्‍या होने लगती है। तब ज़रुरी नहीं आपको तुरंत डॉक्‍टर या फिर दवा मिल सके। इसलिए पैकिंग के समय मेडिकल किट जरूर रखें।

अकेले साइट देखने मत जाइये

किसी भी पर्यटन स्थल पर अकेले न जाकर ग्रुप में जाएं। अगर आप किसी ऐतिहासिक प्लेस पर जा रहे हो तो गाइड ज़रूर करें, क्योंकि गाइड ऐतिहासिक स्थलों और इतिहास के बारे में सही जानकारी देते है।

जंगलों में भ्रमण

आप जंगलों के अन्दर घूमने जा रहें है, तो स्थानीय वन विभाग की अनुमति ज़रूर ले। मान्यता प्राप्त जिप्सी या गाइड के साथ सफ़र करें क्योंकि उन्हें जंगलों के सभी रास्तों और में रहने वाले वन्य जीवों के मिलने की सही जानकारी होती है। कई जंगलों में बिना अनुमति प्रवेश करना निषेध रहता है। जंगली जानवरों के अधिक निकट न जाएं, सतर्क रहें, उन्हें छेड़े नहीं, न ही आवाज/पत्थर आदि मारे अन्यथा वे आप को चोट पहुँचा सकते है।

इन सभी बातों का ध्यान रखते हुए आप अपनी यात्रा की तैयारी करें। आपको यात्रा की शुभकामनाये। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *